Tamim Iqbal. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से एक अजीब मांग की है। गौरतलब है कि तमीम इकबाल को वर्ल्ड कप 2023 में बोर्ड के साथ कुछ मतभेद के चलते 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया था। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर रखे गए थे।
तो वहीं अब तमीम इकबाल ने बीसीबी से एक बड़ी मांग करते हुए खुद को नेशनल टीम के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर करने की मांग की है। तमीम के इस फैसले के बाद इस बात के बड़े कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह जल्द ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
दूसरी ओर, तमीम इकबाल को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के माध्यम से 34 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर कहा कि तमिम ने खुद को सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर रखने की मांग की है, और वह बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन से बातचीत करना चाहते हैं।
जलाल यूनुस ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं तमीम इकबाल को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट चेयरमैन जलाल यूनुस ने क्रिकबज की एक खबर के अनुसार कहा- तमीम (इकबाल) ने कहा है कि उनके अपने प्लान है। इसलिए, उन्होंने हमसे गुजारिश की है कि उन्हें सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया जाए। तमीम को इंटरनेशनल करियर को लेकर बीसीबी अध्यक्ष से मिलना है। तब तक हमें इंतजार करना होगा।
Tamim Iqbal के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर एक नजर
दूसरी ओर, आपको तमीम इकबाल के इंटरनेशल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं, तो फरवरी 2007 में बांग्लादेश के लिए वनडे डेब्यू करने के बाद से वह अब तक बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। इकबाल ने टेस्ट में 38.89 की औसत से 5134 रन तो वनडे में 36.65 की औसत से कुल 8357 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1758 टी20 रन भी बनाए हैं।