Skip to main content

ताजा खबर

T20I Tri Series: मार्क अडायर के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता आयरलैंड, रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को 1 रन से हराया

T20I Tri Series: मार्क अडायर के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता आयरलैंड, रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को 1 रन से हराया

Ireland vs Netherlands (Photo Source: X/Twitter)

आयरलैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में नीदरलैंड को एक रन से हराया। इस तरह जीत के साथ इस त्रिकोणीय श्रृंखला में उसने अपने अभियान की शुरुआत की। बता दें कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड के सामने रखा। इसके जवाब में आयरिश टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी और सिर्फ एक रन से मुकाबला हार गई।

आयरलैंड के लिए मार्क अडायर और लोर्कन टकर ने अच्छी बल्लेबाजी की। जहां अडायर ने केवल 24 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं टकर ने 30 गेंदों में 5 चौके और एक छक्की की बदौलत 40 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से टिम प्रिंगल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं दोरम और मीकेरन को 2-2 विकेट मिले।

फिओन हैंड की शानदार गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिओन हैंड ने 3/18 के शानदार स्पैल के साथ गेम को पलट दिया। उन्होंने अपने चौथे ओवर और मुकाबले के 16वें ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। हैंड ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बास डी लीडे (32) का अहम विकेट चटकाया और फिर दो गेंद बाद तेजा निदामानुरु को पवेलियन की राह दिखाई।

एक समय लग रहा था कि आयरलैंड आसानी से मैच अपने नाम कर लेगा, मगर निचले क्रम में आकर टिम प्रिंगल ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। नीदरलैंड को आखिरी ओवर में 20 और अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे। मार्क अडायर ने इसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया और अपनी टीम को 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई।

टिम प्रिंगल ने सिर्फ 13 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। वहीं आयरलैंड की ओर से फिओन हैंड के अलावा अडायर और कर्टिस कैंफर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter) SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB) ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X) 2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram) जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY...