Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)
इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त टी-20 सीरीज खेली जा रही है और वहां शुरुआती दो मुकाबलों में अफ्रीकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। लगातार दो हार मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव किया है।
हालिया खबर की माने तो चोट के कारण टीम से बाहर होने के बाद बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज को फिर से टीम में शामिल किया गया है। महाराज की वापसी के बावजूद भी टीम को सिसंडा मगाला और वेन पार्नेल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का सामना करना पड़ेगा। वहीं मार्को जेनसेन किसी कारणवश मैच नहीं खेल पाएंगे।
चोट की वजह से काफी समय से क्रिकेट से दूर थे केशव महाराज
व्हाइट बॉल की टीम में केशव महाराज की वापसी दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात है। आपको बता दें कि महाराज चोट के कारण मार्च से दूर हैं। हालांकि वो सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भी खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि वो वनडे सीरीज के लिए टीम में उपलब्ध होंगे।
सीएसए के एक अधिकारी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से महाराज के बारे में कहा कि, “उन्होंने सकारात्मक रूप से प्रगति की है और जहां हमने सोचा था कि वह वहां से आगे हैं, इसलिए चीजें सकारात्मक दिख रही हैं।”
दूसरी ओर, सिसंडा मगाला बाएं घुटने की चोट के कारण दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए। सीएसए की मेडिकल टीम तीसरे टी20 मैच में उनकी वापसी की उम्मीद जताई है। बाएं कंधे में लगी चोट की वजह से वेन पार्नेल भी सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं मार्को जेनसेन को उनकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में गेंदबाजी विभाग में उनकी टीम को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद अफ्रीकी टीम आखिरी टी-20 में जीत दर्ज कर अपना लाज बचाना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें अब सीधे क्लीन स्वीप करने पर होगी।