Skip to main content

ताजा खबर

T20I में सिर्फ 10 रनों पर ऑल आउट हुई मंगोलिया की टीम, बनाया ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 गेंद में खत्म हुआ मैच

T20I में सिर्फ 10 रनों पर ऑल आउट हुई मंगोलिया की टीम बनाया ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 गेंद में खत्म हुआ मैच

Mongolia Cricket. (Source – Twitter/X)

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे ज्यादा क्रेज टी-20 फॉर्मेट को लेकर है। इस फॉर्मेट में हर दिन कई रिकॉर्ड टूटते हैं तो कई रिकॉर्ड बनते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड आज बना। दरअसल आज मंगोलिया की टीम ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो शायद कोई भी टीम नहीं बनाना चाहेगी। दरअसल आज मंगोलिया ने T20I इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया है।

सिंगापुर के खिलाफ मैच में मंगोलिया की टीम महज 10 रन पर ऑलआउट हो गई। सिंगापुर ने 13 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। 120 गेंदों का मैच सिर्फ 5 गेंदें में खत्म हो गया। इन पांच गेंदों में टीम जीत भी गई और एक विकेट भी गिर गिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का 10 रन अब मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे लोएस्ट स्कोर है। इससे पहले पिछले साल आइल ऑफ मैन टीम ने स्पेन के खिलाफ इतने ही रन बनाए थे।

मंगोलिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा बेहद खराब

बांगी में टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वॉलिफायर ए के मैच में मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 10 रन बनाकर ढेर हो गई। मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस स्लो रन रेट से किसी भी टीम ने रन नहीं बनाए हैं, जो अपने आप में एक शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड है। आइल ऑफ मैन ने 1.15 के रन रेट से 10 रन पिछले साल स्पेन के खिलाफ बनाए थे और अब मंगोलिया ने महज 1 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए।

मुकाबले की बात करें तो सिंगापुर ने 11 रनों के जवाब में पहली गेंद पर विकेट गंवाया, लेकिन अगली चार गेंदों में मैच को फिनिश कर दिया। मंगोलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अपने चारों मैच हार गई और हर मैच में टीम का स्कोर काफी कम रहा है। हर्षा भारद्वाज ने चार ओवर में सिंगापुर के लिए 3 रन देकर 6 विकेट लिए।

ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। 17 साल के इस लेग स्पिनर ने पहले ही ओवर में दो विकेट निकाले और अपने पांच विकेट पावरप्ले में ही पूरे कर लिए थे। मंगोलिया के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। मंगोलिया ने 10 ओवरों में से 3 ओवरों में कोई रन नहीं बनाया।

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने...