BCCI and Virat Kohli-Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)
क्या Virat Kohli और रोहित शर्मा अगले साल वेस्टइंडीज और USA में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे? इस सवाल का जवाब देना इस समय बेहद मुश्किल है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कथित तौर पर T20I क्रिकेट में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर कठोर उठाने की तैयारी कर रहा है।
Insidesport की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय चयनकर्ताओं के नए अध्यक्ष विराट कोहली और Rohit Sharma के T20I भविष्य पर फैसला लेंगे। आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद नए मुख्य चयनकर्ता कोहली और शर्मा के अलावा रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार सहित कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके भविष्य पर चर्चा करेंगे।
Virat Kohli और Rohit Sharma का T20I करियर खतरे में
दरअसल, BCCI आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 20 खिलाड़ियों की एक कोर टीम तैयार करना चाहता है, जिसमें रोहित समेत कई सीनियर प्लेयर्स फिट नहीं बैठते हैं। कोहली 34 वर्ष के हैं, और कप्तान रोहित 36 वर्ष के हैं। इसलिए, रोहित को उस कोर टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है, लेकिन कोहली की जबरदस्त फिटनेस को देखते हुए उनके टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की अभी भी संभावना है।
यहां पढ़िए: मुकेश कुमार ने मोहम्मद शमी के लिए कही बड़ी बात, कहा-उन्होंने मुझसे कहा कि जो तुमने…..
हालांकि, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता और BCCI के शीर्ष अधिकारियों की बातचीत के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि कोहली और रोहित आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद खुद से एक प्रारूप छोड़ देंगे।
‘सभी खिलाड़ियों को अपनी योजनाओं पर विचार करना होता है’
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने Insidesport के हवाले से कहा: “मुख्य चयनकर्ता का एक काम खिलाड़ियों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर बात करना है। रोहित और विराट भी इसमें शामिल हैं। हां, हम चाहते हैं कि वे जब तक चाहे, तब तक खेलना जारी रखें। लेकिन सभी महान खिलाड़ियों को एक न एक दिन अपने भविष्य पर कॉल लेता होता है। खेल के तीनो प्रारूपों ने खेलना और फिर आईपीएल खेलना आसान काम नहीं होगा।”
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें