Irfan Pathan (Photo Source: X/Twitter)
T20 World Cup का 9वां सीजन 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो चुका है। तो वहीं इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच खिताबी जंग के लिए कुल 56 मैच खेले जाएंगे।
दूसरी ओर, इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मैन इन ब्लू जारी टी20 वर्ल्ड कप में अभियान की शुरुआत, इस बार 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। टीम को इस बार बल्लेबाज के साथ गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
तो वहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। तो आइए इन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
5. आशीष नेहरा (Ashish Nehra)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे नेहरा ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए कुल 15 विकेट हासिल किए हैं।
4. इरफान पठान (Irfan Pathan)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी और टी20 वर्ल्ड कप 2007 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे इरफान पठान, टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद है। गौरतलब है कि इरफान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कुल 16 विकेट हासिल किए हैं।
3. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
पूर्व भारतीय स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए कुल 16 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा कई मौकों पर हरभजन ने अपनी बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।
2. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वह टीम इंडिया के लिए अभी भी एक्टिव हैं और जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा जडेजा अपने इस नंबर में और ज्यादा इजाफा कर सकते हैं।
1. आर अश्विन (R Ashwin)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में मैन इन ब्लू के लिए कुल 32 विकेट हासिल किए हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड कप टीम में वह भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन इस बार उन्हें जगह नहीं मिली है।