SL vs SA (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी मैन्स टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का शुभारंभ 1 जून को यूएसए और कनाडा के बीच हुए मैच से हो चुका है। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 56 मैच खेले जाएंगे। तो वहीं अब इसी क्रम में ग्रुप डी में शामिल श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा मैच होने वाला है।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का चौथा मैच 3 जून को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूयाॅर्क में नवनिर्मित नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने टी20 अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका (SL)
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका यह पहला मैच होने वाला है। तो वहीं वानिंदू हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेगी। साथ ही बता दें कि इस मैच से पहले श्रीलंका ने दो प्रैक्टिस मैच खेले हैं। नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में उसे 20 रनों से हार मिली, तो आयरलैंड के खिलाफ हुए दूसरे प्रैक्टिस मैच में उसने 41 रनों से जीत हासिल की थी।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI:
कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, कामिंडू मेंडिस, धनजंय डीसिल्वा, वानिंदू हसरंगा (कप्तान), चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, दुशमंता चमीरा।
साउथ अफ्रीका (SA)
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की बात करें तो वे इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। प्रोटीज टीम की कमान संभालने वाले एडेन मार्करम, अपनी कप्तानी SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को खिताब जितवा चुके हैं। तो वहीं कुछ ऐसी ही उम्मीद इस बार टीम को अपने कप्तान से होगी।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI:
एडेन मार्करम (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नाॅर्खिया, कगिसो रबाडा।