India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद अब तमाम क्रिकेट फैंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो वेस्टइंडीज और USA में जून में खेला जाएगा।
इस साल USA में मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन किया गया था जिसमें कई शानदार मैच खेले गए थे। तमाम क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ग्रुप स्टेज का भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा सकता है। इस शानदार टूर्नामेंट के लिए 34,000 सीट स्टेडियम को बनाने की योजना बन रही है।
नवीनतम जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के 711,000 लोग और पाकिस्तानी मूल के लगभग 100,000 लोग रहते हैं। न्यूयॉर्क और नई दिल्ली के बीच साढ़े दस घंटे का अंतर होने के कारण आयोजक सुबह कुछ मैच शुरू करने पर सहमत हो गए हैं, खासतौर पर भारत से जुड़े मुकाबलों में। इससे भारतीय दर्शक टीवी के जरिए कुछ मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान उन 10 देशों में है जो अपने सभी ओपनिंग ग्रुप स्टेज मुकाबले USA में खेलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और स्थानीय आयोजन निकाय आज यानी 15 दिसंबर को ही इस शानदार टूर्नामेंट को लेकर अंतिम शेड्यूल बना सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने सभी ग्रुप मुकाबले वेस्टइंडीज में ही खेल सकते है
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने सभी ग्रुप मुकाबले वेस्टइंडीज में ही खेल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड अपने सभी ग्रुप मैच और अगर टीम सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई हो जाती है तो वो मुकाबले भी वेस्टइंडीज में ही खेल सकती है। वो बारबाडोस सेंट लूसिया और एंटीगुआ में मैच खेल सकती हैं जबकि आस्ट्रेलिया को सेंट विंसेंट, गुयाना और त्रिनिदाद में मुकाबले खेलते हुए देखा जा सकता है।
आईसीसी ने Inspection टीम को वेस्टइंडीज के वेन्यू की जांच करने के लिए एक रात पहले ही भेज दिया है और वो वहां सभी जगहों की जांच काफी अच्छी तरह से करेंगे और फिर एक रिपोर्ट वापस बोर्ड को सौंपेगी।