Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

T20 World Cup 2024, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Australia vs India (Image Credit- Twitter X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मैच में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने के नजरिए से यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। साथ ही दोनों ही टीमों का यह सुपर 8 में आखिरी मैच होने वाला है, जिसमें वे शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी। आइए देखते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

भारत (IND)

जारी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो ग्रुप स्टेज वाले प्रदर्शन को टीम इंडिया ने सुपर 8 में भी जारी रखा है। सुपर 8 के पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन, तो दूसरे सुपर 8 मैच में बांग्लादेश को 50 रनों से हराया था। सेमीफाइनल में टीम इंडिया लगभग पहुंच चुकी है। तो वहीं भारतीय टीम अपनी इस जीत की लय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया (AUS)

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के जारी टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं तो कंगारू टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, सुपर 8 के दूसरे मैच में उन्हें बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा है।

बता दें कि अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उनके दूसरे सुपर 8 मैच में 21 रनों से हरा दिया है। तो वहीं इससे पहले वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लदेश के खिलाफ 28 रनों से जीत हासिल की थी। साथ ही अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है, तो उन्हें इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI:

डेविड वाॅर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।

আরো ताजा खबर

VIDEO: विकेट के पीछे दिखा एमएस धोनी का मास्टर क्लास, 5g से भी तेज गति से बिखेरी गिल्लियां, फिल साल्ट भी हो गए सन्न

MS Dhoni (Photo Source: X)IPL 2025 का 9वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सीएसके के होम ग्राउंड में खेल जा रहा है। इस मैच में चेन्नई...

IPL 2025: GT vs MI मैच के दौरान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

GT vs MI (Photo Source: X)आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला 29 मार्च शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।...

विराट कोहली ने चकनाचूर किया शिखर धवन का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर-1 बल्लेबाज

Virat Kohli (Photo Source: IPL)आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में 28 मार्च को खेला जा रहा है। CSK ने टॉस जीतकर...

VIDEO: हेलमेट पर लगी गेंद… किंग कोहली ने फिर छक्का जड़ गेंदबाज से लिया बदला

Virat Kohli (Photo Source: X)आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर...