T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। सलामी बल्लेबाज ने पहले ही अपने वनडे और टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है।
हालांकि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने स्पष्ट रूप से सामने आकर यह नहीं कहा है कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है, लेकिन उम्मीद है कि उनकी उम्र और युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली करने की वजह से यह कई खिलाड़ियों के लिए अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है। आइए नजर डाले उन खिलाड़ियों पर जिनका यह आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
1. विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
रोहित शर्मा 37 साल के हैं और विराट कोहली 35 साल के हैं। ऐसे में खबरें हैं कि यह साल इन दोनों खिलाड़ियों का ये आखिरी वर्ल्ड कप होगा। अब टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने और उन्हें टीम में शामिल करने का समय आ गया है।
साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और रुतुराज गायकवाड़ पहले से ही टीम इंडिया के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम में कई बदलाव होने की संभावना है।
इस हिसाब से रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। इसलिए रोहित और कोहली ने इस विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत दोबारा वर्ल्ड कप नहीं जीत सका। साथ ही 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत ने दोबारा आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है। कोहली-रोहित चाहेंगे की वह अपना आखिरी वर्ल्ड कप जीते और भारत के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करे।
2. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
Trent Boult (Photo Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 34 साल के हैं। उन्होंने पहले ही राष्ट्रीय टीम को स्पष्ट कर दिया है कि वह वर्ष के अधिकांश समय में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालाँकि, बोल्ट ने कहा है कि वह आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं और इसीलिए वह एक बार फिर टीम में वापस आ गए हैं।
बोल्ट अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बोल्ट ने इस साल 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग में 16 मैच खेले और 16 विकेट लिए। उन्होंने 8.31 की सनसनीखेज इकॉनमी से गेंदबाजी की, जो टूर्नामेंट में बनाए गए रनों की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए जबरदस्त है।
अगला विश्व कप आने पर बोल्ट 36 वर्ष के हो जाएंगे, ऐसे में माना जा रहा है की T20 World Cup 2024 उनका आखिरी वर्ल्डकप हो सकता है।
3. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
Shakib al Hasan. (Image Source: Getty Images)
बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर और दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन की उम्र 37 साल की है। वह टीम के सबसे इम्पैकटफुल खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश ने उन्हें टीम से बाहर रखने की भी कोशिश की थी लेकिन उनके नेतृत्व में टीम की प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था।
बांग्लादेश की टीम में उनका महत्व काफी है लेकिन उन्हें एक समय पर शाकिब को खुद से दूर करना ही पड़ेगा। शाकिब ने यह बता दिया है की साल 2025 में खेला जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। ऐसे यह संभावना है की यह वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट है।
4. केन विलियमसन (Kane Williamson )
Kane Williamson (Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड के स्टार और महान बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन 32 साल के हो गए हैं। कुछ सालों में विलियमसन चोट और इंजरी के कारण मैच नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे में उनके हेल्थ और फिटनेस की समस्या उन्हें आगामी सालों में खेलने से दिक्कत देने वाली है।
विलियमसन को लंबे फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और उन्हें वहीं स्टाइल सूट करता है। ऐसे में यह टी20 फॉर्मेट उनका आखिरी टूर्नामेंट बताया जा रहा है।
5. आंद्रे रसेल (Andre Russell)
Andre Russell. (Photo by TONY ASHBY/AFP via Getty Images)
वेस्टइंडीज का यह बड़ा ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग में जबरदस्त फॉर्म में था। रसेल बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और लंबे समय के बाद उन्होंने बिना किसी चोट की चिंता के पूरा सीजन खेला।
36 साल की उम्र में रसेल का फॉर्म शानदार रहा है, लेकिन आखिर वह कब तक खुद को पुश कर सकते हैं। उनकी फिटनेस आने वाले समय में उन्हें अधिकतर प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं देगी।