Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024: 3 रिकॉर्ड (Records) जो विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 विश्व कप 2024 में तोड़ सकते हैं

Virat Kohli (Pic SOurce-Twitter)

3 Records that Virat Kohli can break in T20 World Cup 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। 35 वर्षीय इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टॉप लेवल के गेंदबाजों को धूल चटाया है। इसके साथ ही कोहली ने हर फॉर्मेट में इतने रन बनाए हैं कि उनकी बराबरी करना किसी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है। द्विपक्षीय सीरीज हो या फिर कोई वर्ल्ड कप का इवेंट कोहली हमेशा से भारत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी रहे हैं।

टीम इंडिया का सफर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम एक बार फिर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करने वाली है। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस वक्त आग उगल रहा है।

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में Virat Kohli ने RCB के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज 15 मैच खेले जिसमें 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया। कोहली फिलहाल रेड हॉट फॉर्म में हैं, ऐसे में हम कुछ रिकॉर्ड्स देखेंगे जो विराट कोहली T20 World Cup 2024 में तोड़ सकते हैं।

3 रिकॉर्ड जो विराट कोहली टी 20 विश्व कप 2024 में तोड़ सकते हैं (3 Records that Virat Kohli will break in T20 World Cup 2024)

3. सबसे ज्यादा चौके (Most Fours)

T20 World Cup 2024: 3 रिकॉर्ड (Records) जो विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 विश्व कप 2024 में तोड़ सकते हैं

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

विराट कोहली ने ICC मेन्स T20 विश्व कप में 103 चौके लगाए हैं और वह श्रीलंका के महेला जयवर्धने के 111 चौकों से बस 8 चौके पीछे कोहली के नाम पहले से ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है और चेज मास्टर कोहली इस संस्करण में अपने नाम एक और उपलब्धि करना चाहेंगें।

आईपीएल 2024 में कोहली ने 15 मैचों में 62 चौके लगाए हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में कोहली सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।  रोहित शर्मा इस लिस्ट में 91 चौकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, वे भी टॉप स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेंगे, जबकि डेविड वार्नर के नाम 86 चौके हैं।

2. टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in a single edition of the tournament)

T20 World Cup 2024: 3 रिकॉर्ड (Records) जो विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 विश्व कप 2024 में तोड़ सकते हैं

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

ICC मेन्स T20 विश्व कप के इस संस्करण में टीमों की कुल संख्या 16 से बढ़कर रिकॉर्ड 20 हो गई है, जिससे टीमों के पास टूर्नामेंट में नौ मैच खेलने की संभावना है। मैचों की संख्या में इस वृद्धि के साथ, एक ही संस्करण में बनाए गए कुल रनों के रिकॉर्ड को चुनौती मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

वर्तमान में, यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने ICC T20 विश्व कप के 2014 संस्करण में 6 मैचों में 319 रन बनाए थे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली ने 6 मैचों में 296 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। ऐसे में 9 मैचों के कारण कोहली अपना ही यह रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाते नजर आएंगे।

1. सबसे तेज शतक (Fastest Century)

T20 World Cup 2024: 3 रिकॉर्ड (Records) जो विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 विश्व कप 2024 में तोड़ सकते हैं

Virat Kohli. (Photo Source: X(Twtter)

यूनिवर्स बॉस, क्रिस गेल ने 47 और 50 गेंदों पर शतक लगाकर टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। इस साल की शुरुआत में, नेपाल के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने 33 गेंदों पर शतक बनाकर टी20 क्रिकेट में धूम मचा दी थी, जिससे साबित हुआ कि कुछ भी संभव है।

अधिक टीमों और अधिक विस्फोटक बल्लेबाजों के कारण यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है। कोहली इस रिकॉर्ड को अपना बनाने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उम्मीद है की कोहली अपना रेड हॉट फॉर्म जारी रखेंगे और 32 गेंदों में यह कारनामा करके दिखा दिखाएंगे।

আরো ताजा खबर

निर्विरोध IPL चेयरमैन चुने जा सकते हैं अरुण धूमल, बीसीसीआई की 29 सितंबर को बेंगलुरू में होने वाली है AGM

Arun Dhumal (Image Credit- Twitter X)आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियमों की खबरों के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 29 सितंबर, रविवार को बेंगलुरू में वार्षिक...

Cricket Highlights of 28 September 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज और सोशल ट्रेंड

Nicholas Pooran & Prabhat Jaysuriya (Photo Source: X/Twitter)28 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स: Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज टेस्ट क्रिकेट में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे हार्दिक...

इसके बारे में पता नहीं है कि कानपुर टेस्ट के खेल के तीसरे और चौथे दिन पिच किसके लिए मददगार साबित होगी: नजमुल हसन शांतो

Najmul Hasan Shanto (Pic Source-X)टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में शुरू हो चुका है। हालांकि बारिश की वजह से अभी तक इस मैच में सिर्फ 35...

IPL 2025: आईपीएल खेलने वाले प्लेयर्स पर होगी पैसों की बारिश, जय शाह ने की ऐतिहासिक घोषणा

IPL (Image Credit- Twitter X)IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों...