South Africa vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच खेला गया। न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन से जीत हासिल की है।
हालांकि, इस मैच के दौरान हुई मैदानी अंपायरिंग की पूर्व खिलाड़ियों समेत क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिली थी। तो वहीं मैच के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज तौहीद हृदौय (Towhid Hridoy) जिन्होंने 34 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी, उन्होंने अंपायरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह को 17वें ओवर में पगबाधा आउट दिया गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने डीआरएस लिया और रिव्यू में वह नाॅटआउट करार दिए गए। लेकिन इस दौरान गेंद महमूदुल्लाह से पैड ले लगकर सीमा रेखा के पार चली गई, लेकिन चूंकि गेंद पैड से लगी थी और खिलाड़ी आउट नहीं था, इस वजह से गेंद को डैड करार दिया गया। लेकिन यह गेंद चौका हो सकती थी, अगर मैदानी अंपायर सही फैसला लेता तो।
दूसरी ओर, यही 4 रन बाद में बांग्लादेश की हार का कारण बना, साथ ही मैच के दौरान कुछ ऐसे मैदानी फैसले थे, जिसमें वाइड गेंद को वाइड नहीं दिया गया था। तो वहीं मैच के दौरान हुई खराब अंपायरिंग को लेकर अब तौहीद हृदौय ने बड़ा बयान दिया है।
तौहीद हृदौय ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खत्म होने के बाद तौहीद हृदौय ने क्रिकबज के हवाले से कहा- ईमानदारी से कहूं तो इतने बड़े मुकाबले में यह हमारे लिए ये फैसले अच्छे नहीं थे। मेरे नजरिए से, अंपायर ने उसे आउट दे दिया, लेकिन यह हमारे लिए काफी कठिन था। वो 4 रन मैच का परिणाम बदल सकते थे।
क्रिकेट रूल मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन उस समय वो 4 रन काफी महत्वपूर्ण थे। अंपायर काॅल कर सकते हैं, गलतियां कर सकते हैं। लेकिन वे भी इंसान हैं। उन्होंने कुछ मौकों पर वाइड नहीं दी, जो वाइड देनी चाहिए थी। इस तरह के मैच जहां लो स्कोर हो, वहां 1-2 रन बड़ी भूमिका में होते हैं। मुझे अंपायर काॅल पर आउट दिया गया, जिसमें कि सुधार की गुजांइश है।