Team India (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी मैन्स T20 World Cup 2024 शुरू हो चुका है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। तो वहीं 20 टीमों वाले इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।
इसी क्रम में टीम इंडिया का एक प्रैक्टिस मैच आज 1 जून को 8 बजे बांग्लादेश के खिलाफ नसऊ क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयाॅर्क में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर्स की कमी भारत की कमजोरी है।
संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में संजय मांजरेकर ने कहा- ऑलराउंडरों की कमी टीम इंडिया की थोड़ी कमजोरी है। अगर आप ऑस्ट्रेलिया को देखें तो उनके बल्लेबाज जैसे मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन एक मैच में चार ओवर फेंक सकते हैं। मुझे लगता है कि इसीलिए, भारतीय टीम ने ऑलराउंडरों की कमी के कारण आने वाले परेशानियों को लेकर टीम में शिवम दुबे को शामिल किया है।
मांजरेकर ने आगे कहा- यह एक छोटी सी समस्या है जो आईपीएल में इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट नियम से बढ़ सकती है। फिलहाल हम टी20 वर्ल्ड कप में स्पेशलिस्ट गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर निर्भर हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में एडजस्ट करने के लिए किसी ऑलराउंडर खिलाड़ी को कम से कम 2-3 ओवर गेंदबाजी करनी होगी।
गौरतलब है कि भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। हालांकि, देखने लायक बात होगी कि पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।