Jake Fraser-McGurk (Photo Source: BCCI/IPL)
क्रिकेट फैंस को आगामी T20 World Cup 2024 का बेसब्री का इंतजार है। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है। तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं।
तो वहीं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल में ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा की थी। हालांकि, इस टीम में जारी IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) को जगह नहीं मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले की सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी निंदा की गई थी।
दूसरी ओर, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने इस मसले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि आखिर क्यों Jake Fraser-McGurk का चयन नहीं हुआ है।
Jake Fraser-McGurk को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में Jake Fraser-McGurk के सेलेक्शन पर बात करते हुए मिचेल मार्श ने SEN के हवाले से कहा – जेक (फ्रेजर मैकगर्क) एक उत्कृष्ट प्रतिभा है। मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि वह आईपीएल में जिस तरह से खेल रहे हैं, उन्होंने इसमें तहलका मचा दिया है, वे सभी उन्हें प्यार कर रहे हैं, और निश्चित रूप से, दिल्ली टीम उनकी कंपनी का आनंद ले रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह शानदार खिलाड़ी है।
मार्श ने आगे कहा- लेकिन हमें लगता है कि हमारी टीम में शामिल खिलाड़ी ठीक है। ट्रैविस हेड और डेविड वाॅर्नर हमारे लिए शानदार रहे हैं। एक लंबे तक उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में हमारे साथ 18 महीनों का समय बिताया है।
T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जंपा।