Hardik Pandya (Photo Source: BCCI)
भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है और उससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एक जून को अभ्यास मैच खेलेगी। इस अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वार्म अप मैच से पहले हुए अभ्यास सत्र में हार्दिक पांड्या ने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी प्रैक्टिस की।
हार्दिक पांड्या ने लगभग एक घंटे तक नेट्स में बल्लेबाजी की
इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान सभी की नजरें हार्दिक पांड्या पर रही। पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया। हार्दिक ने इस दौरान बल्ले और गेंद दोनों से कड़ा अभ्यास किया। हार्दिक इस सप्ताह के शुरुआत में टीम से जुड़े थे और उन्होंने नेट्स पर करीब एक घंटे तक गेंदबाजी की।
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार गेंदबाजी नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्होंने नेट्स पर अधिक समय गेंदबाजी की जिससे फिटनेस साबित की जा सके। गेंदबाजी के बाद हार्दिक ने नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की। हार्दिक अंत में बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोर से चर्चा भी की।
हार्दिक आईपीएल 2024 में बल्ले और गेंद से बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 14 मैचों में 216 रन बनाए थे और करीब 11 की इकॉनोमी रेट से 11 विकेट झटके थे। हार्दिक की कप्तानी में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम 14 में से सिर्फ चार मैच ही जीत सकी थी और अंक तालिका में सबसे नीचे रहकर अपने अभियान का अंत किया था।