Angus & Matida with New Zealand Team (Photo Source: X/Twitter)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से खेला जाएगा। आगामी टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड की टीम आज (29 मई) वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई है। जिसकी जानकारी @Blackcaps ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। टीम द्वारा साझा किया गया वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल जिन दो बच्चों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वॉड का ऐलान किया था। वे टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले खिलाड़ियों से मिलने एयरपोर्ट पहुंचे।
मटिडा और एंगस ने न्यूजीलैंड खिलाड़ियों से पूछे सवाल
Blackcaps द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में मटिडा और एंगस एयरपोर्ट पर न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए। दोनों बच्चों ने खिलाड़ियों से “What would they be watching on the plane?” और “Who will they miss the most?” (वे प्लेन में क्या देखेंगे?” और “वे सबसे ज्यादा किसे याद करेंगे?) ऐसे सवाल भी पूछे। फिर अंत में दोनों बच्चों ने वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
यहां देखें वो वीडियो-
From the squad announcement press conference to the departure check-in desk ✈️
Join Angus and Matilda on @T20WorldCup Departure Day 🎤 #T20WorldCup #CricketNation #Cricket pic.twitter.com/qIMjDClPfp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 28, 2024
टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ग्रुप-सी का हिस्सा है, जिसमें अफगानिस्तान, पापुआ न्य गिनी, युगांडा और वेस्टइंडीज शामिल है। टीम टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 8 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
आगामी आईसीसी मेगा इवेंट में केन विलियमसन न्यूजीलैंड की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें विलियमसन चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्गूय्सन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी जो आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए, वे भी टीम का हिस्सा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी