Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को हराया, डेविड वीज बने NAM के जीत के हीरो

T20 World Cup 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को हराया, डेविड वीज बने NAM के जीत के हीरो

NAM vs OMAN (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में पहले नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की पूरी टीम 19.4 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में नामीबिया भी 20 ओवर खेलने के बाद 109 रन बनाने में कामयाब रही और मैच टाई पर समाप्त हुआ। अंत में सुपर ओवर खेला गया जहां नामीबिया ने आसानी से इस मैच को अपने नाम किया।

NAM vs OMAN: रूबेन ट्रम्पेलमैन की आंधी में उड़े ओमान के बल्लेबाज

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम का खाता भी नहीं खुला था तब तक उनके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। वहीं 10 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा था। इसके बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जीशान मकसूद (22) खलीद काईल (34) और अयान खान (15) ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो सके।

तीनों ही बल्लेबाज सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। अंत में पूरी ओमान टीम 19.4 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नामीबिया की तरफ से रूबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। तो वहीं डेविड वीज ने तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं कप्तान गेरहार्ड इरेस्म्स को भी दो सफलताएं मिली।

NAM vs OMAN: 110 रन बनाने में छूटे नामीबिया के बल्लेबाजों के छूटे पसीने

वहीं 110 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मानो नामीबिया के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। उनकी भी शुरुआत बेहद खराब रही। सलमाई बल्लेबाज माइकल वान लिंगेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद निकोलस डेविन और जैन फ्रेलिंक ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। निकोलस डेविन 31 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गेरहार्ड इरेस्मस भी 16 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया।

एक समय ऐसा लग रहा था नामीबिया इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये मैच आखिर ओवर तक चला। ओमान के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए नामीबिया के बैट्समैन पर दबाव बनाया। पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए नामीबिया को 5 रन की जरूरत थी वहां मेहरान खान ने दो विकेट लेकर सिर्फ 4 रन दिए और मैच को टाई करवाया।

NAM vs OMAN: कुछ ऐसा रहा सुपर ओवर का हाल

सुपर ओवर में पहले नामीबिया ने बल्लेबाजी की और उन्होंने छह गेंदों में 21 रन बनाए। नामीबिया की तरफ से डेविड वीज और कप्तान गेरहार्ड इरेसम्स बल्लेबाजी करने आए थे। वहीं जब बारी आई लक्ष्य को डिफेंड करने की तो वहां भी नामीबिया के कप्तान ने डेविड वीज को गेंदबाजी सौंपी और वो भरोसे पर खड़े उतरे। ओमान के बल्लेबाज डेविड वीज के खिलाफ सिर्फ 10 रन बना पाए और मुकाबला हार गए।

আরো ताजा खबर

IND vs BAN: भले ही उनके आंकड़े इतने बड़े नहीं है लेकिन…: पूर्व खिलाड़ी ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा

Jasprit Bumrah (Source X)टीम इंडिया ने कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया और दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने...

‘सुल्तान’ Shikhar Dhawan की ये रील वीडियो नहीं देखी, तो आपने कुछ नहीं देखा .

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)Shikhar Dhawan ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी वो 22 गज पर नजर आ रहे हैं।...

टीम इंडिया की जीत देख नाचे Suryakumar Yadav, फिर GYM में बहाया जमकर पसीना

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है, अब भारतीय टीम Suryakumar Yadav की कप्तानी में इसी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज...

Irani Cup 2024, Day 1 Review: खेल के पहले दिन रहाणे समेत मुंबई के लिए इन खिलाड़ियों ने लगाई हाफ सेंचुरी 

Mumbai vs Rest of India, Irani Cup (Image Credit- Twitter X)Irani Cup 2024, Day 1 Scorecard: ईरानी कप का 61वां सीजन आज 1 अक्टूबर, मंगलवार से को मुंबई और रेस्ट...