Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने बड़ा बयान दिया है। राशिद खान टीम द्वारा टी20 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर काफी आशावादी नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इसके लिए बल्लेबाजी में सुधार को महत्वपूर्ण बताया है।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान अपने विजयी अभियान की शुरुआत 3 जून को युगांडा के खिलाफ मैच से करेगी। तो वहीं इस मैच को जीतकर अफगान टीम टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करना चाहेगी।
जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच राशिद खान ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच राशिद खान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- पिछले कुछ समय से हम बल्लेबाजी में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे, पहले हमारे गेंदबाज टीम को मैच जिताने के लिए मदद करते थे।
इसके बाद हमें युवा बल्लेबाज मिले, खासकर अंडर 19 क्रिकेट से, और इसके बाद उन्होंने नेशनल टीम में जगह बनाई। उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उन्हें बहुत ही कम उम्र में अफगानिस्तान के लिए खेलने का मौका मिका। युवा खिलाड़ियों ने दुनियाभर की लीग खेलीं और फिर बेहतर होते गए।
राशिद ने आगे कहा- मुझे लगता है कि हमारे पास जारी टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी बल्लेबाजी लाइन-अप है, जिसे हम देखकर हम कह सकते हैं कि अगर बोर्ड पर 200 रन लगे हैं, तो वह चेज हो जाएगा। टीम में काफी स्किल और टैलेंट है, जिसे हम ग्राउंड पर दिखा सकते हैं। टी20 क्रिकेट पूरा मानसिकता पर ही आधारित है।
T20 World Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।
रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी