Aaron Johnson (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा (Pakistan vs Canada) के बीच 11 जून को न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया है, लेकिन मुकाबले में कनाडा टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन जाॅन्सन (Aaron Johnson) अकले लड़ाई करते हुए नजर आए थे। उन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनकी टीम के बाकी बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 54 रन ही जोड़ पाए।
कनाडा ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 107 रनों का स्कोर जीत के लिए रखा, जिसे पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन अब पाकिस्तान जैसी टेस्ट टीम के खिलाफ जाॅन्सन की इस पारी की काफी तारीफ हो रही है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं आखिरी कौन हैं आरोन जाॅन्सन, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कनाडा की ओर से ठोकी एकमात्र हाफ सेंचुरी
Aaron Johnson के बारे में खास बातें
बता दें कि 33 वर्षीय खिलाड़ी का जन्म जमैका में हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता जाॅन्सन की किशोरवस्था में Alta के मैकमरे में शिफ्ट हो गए थे। कनाडा टीम के लिए खेलने से पहले जाॅन्सन ने ब्रिटिश कोलंबिया के लिए भी क्रिकेट खेला है। साथ ही वह ग्लोबल टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं।
हालांकि, जाॅन्सन को प्रसिद्धि उस समय मिली, जब उन्होंने ओमान के खिलाफ एक टी20 मैच में 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जो किसी भी कनाडाई खिलाड़ी का बेस्ट टी20 स्कोर है। जाॅन्सन ने कनाडा क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 से खेलना शुरू किया था।
वह अभी तक कुल 19 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 47.18 की औसत और 160.08 के स्ट्राइक रेट से कुल 802 रन बनाए हैं। इसके अलावा साल 2023 सीजन के दौरान वह पहले कनाडाई क्रिकेटर बन गए थे, जिसके नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकाॅर्ड है।
साथ ही जाॅन्सन कनाडा के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिसने टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। तो वहीं अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर वह आईसीसी के टी20 रैंकिंग में टाॅप 100 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।