Jay Shah (Image Credit- Twitter X)
आगामी T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।
दूसरी ओर, अब टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट पंडितों ने टाॅप चार में या सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया है। तो वहीं अब इस लिस्ट में नया नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) का जुड़ गया है। शाह ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टाॅप टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी ये चार टाॅप टीमें
बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाले में ही दिए एक इंटरव्यू में टाॅप चार में पहुंचने वाली टीमों को लेकर जानकारी दी है। शाह ने सेमीफाइनल के लिए दो बार की वेस्टइंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारतीय टीम को चुना है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या ये चार टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना पाती है या नहीं?
20 टीमें ले रही हैं T20 World Cup 2024 में हिस्सा
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में आपको जानकारी दें तो इस बार कुल 20 टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। सभी 20 टीमों को 5-5 के चार समूह में बांटा गया है। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से टाॅप में रहने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।
ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।
ग्रुप बी में शामिल टीमें: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।
ग्रुप सी में शामिल टीमें: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप डी में शामिल टीमें: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।