T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter)
आईपीएल 2024 के तुरंत बाद आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज करेंगे। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार Lorne Balfe द्वारा कंपोज किए गए नए गाने को रिलीज कर दिया है।
इस नए एंथम में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भावनाओं को दर्शाने का प्रयास किया गया है। वीडियो में अलग-अलग वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स के क्लिप शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही प्रमुख टीमों को दिखाने का प्रयास किया गया है।आपको बता दें कि इस नए आईसीसी एंथम को तैयार करने वाले Lorne Balfe मिशन: इम्पॉसिबल, ब्लैक विडो और टॉप गन: मेवरिक जैसी फिल्मों के लिए अपने संगीत दे चुके हैं।
लॉर्न बाल्फ इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर काफी गौरव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, आईसीसी के साथ काम करना और नया एंथम सॉन्ग रिलीज करना एक गौरवपूर्ण एहसास रहा। इस एंथम सॉन्ग से एकता को बढ़ावा मिलेगा।
यहां देखें आईसीसी का नया एंथम सॉन्ग
Presenting the all-new ICC anthem, produced by Grammy-winning composer Lorne Balfe 🤩
➡ https://t.co/vEKSqYOQxe pic.twitter.com/XjObgoo8Im
— ICC (@ICC) May 23, 2024
कब शुरू होगा आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी। 20 टीमें इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। सभी 20 टीमों को 5-5 टीमों के चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में पाकिस्तान, कनाडा, यूएसए और आयरलैंड के साथ है।
कहां देख पाएंगे मुकाबले
टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर की जाएगी।
ये रहा भारतीय टीम के मैचों का पूरा शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून, 7.30 PM, न्यूयॉर्क
भारत बनाम पाकिस्तान, 9 जून, 8.00 PM, न्यूयॉर्क
भारत बनाम यूएसए, 12 जून, 8.00 PM, न्यूयॉर्क
भारत बनाम कनाडा, 15 जून, 8.00 PM, लॉडरहिल