Cameron Green and George Bailey (Image Credit- Twitter)
आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के सेलेक्शन पर ऑस्ट्रेलिया के नेशनल टीम सेलेक्टर जाॅर्ज बैली (Gorge Bailey) का बड़ा बयान सामने आया है। गौरतलब है कि इस बार यह मल्टीनेशल टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएस की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की शुरूआत 2 जून को कनाडा और यूएसए के बीच होने वाले पहले मैच से होगी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने विजयी अभियान की शुरूआत 6 जून को ओमान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। हालांकि, इस मैच से पहले कैमरन ग्रीन के सेलेक्शन पर टीम के नेशनल हेड सेलेक्टर का बड़ा बयान सामने आया है।
कैमरन ग्रीन के सेलेक्शन पर जाॅर्ज बैली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में कैमरन ग्रीन को शामिल करने को लेकर जाॅर्ज बैली ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- हां, मजूबती से वह टीम में जगह बना सकता है। हम जानते हैं कि वह (कैमरन ग्रीन) आईपीएल में खेलने वाला है और टी20 क्रिकेट का एक बड़ा बैच आने वाला है।
बैली ने आगे कहा- इस प्रारूप में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के वाले बहुत से खिलाड़ियों के साथ बातचीत जारी है। वह निश्चित रूप से एक ऐसा नाम है, जो मुझे लगता है कि हम टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम 15 के रूप में दे रहे हैं। वह टीम के इर्द-गिर्द है।
उसके पास एक ऐसा स्किल है और तीनो फाॅर्मेट में शानदार है। हमें विश्वास है कि वह खेल को खेलने के साथ और बेहतर होता जाएगा और अपने खेल के बारे में अधिक सीखेगा। हर खिलाड़ी के लिए क्रिकेट करियर में उतार चढ़ाव आते हैं। सभी खिलाड़ी इस दौर से गुजरते हैं। हालांकि, उनके पिछले दो साल तूफानी रहे हैं। उन्होंने बिना रूके टीम के साथ क्रिकेट खेला है।