AUS vs AFG (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम की जीत के साथ खत्म हुआ था। सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने जगह बनाई थी। हालांकि, जब टूर्नामेंट शुरू हुआ था, तो किसी ने नहीं सोचा था कि अफगानिस्तान अंतिम चार में जगह बनाएगी।
बता दें कि टीम ने ग्रुप स्टेज में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अफगान टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई, और फिर सेमीफाइनल में कमाल का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी मजूबत टीम को 21 रनों से हारकर, टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार का बदला भी ले लिया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान में एक द्विपक्षीय सीरीज खेलने के मना कर दिया था।
इसके पीछे बड़ी वजह माने तो तालिबान द्वारा महिलाओं की खेल में हिस्सेदारी पर प्रतिबंध लगाना शामिल था। इस वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम को अफगानिस्तान भेजने से मना कर दिया था। दूसरी ओर, अब ऑस्ट्रेलिया की इस हार पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का बड़ा बयान सामने आया है।
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की हार पर टिम पेन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने क्रिकट्रैकर के साथ एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान की हार को लेकर कहा- मैं इस बात को नहीं मानता है कि हम उनके साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेलते हैं।
मुझे लगता है कि अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अनुकूल परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा खेला और वे बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी टीम में अब काफी गहराई आ चुकी है।
पेन ने आगे कहा- उनके पास अब कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले से गेम को आपसे दूर ले जा सकते हैं और जाहिर तौर पर उनके पास हमेशा राशिद खान हैं, जो आपको आसानी से गेम जिता सकते हैं। वे गेंद के साथ किसी भी स्तर पर बेहतर कर सकते हैं और टी20 क्रिकेट उनका एक मजबूत पक्ष है।