SL vs SA (Photo Source: ICC)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से श्रीलंका को हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने सिर्फ 77 रनों पर ढेर कर दिया। एनरिक नॉर्खिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इसके जवाब में अफ्रीका ने 78 रनों के लक्ष्य को 16.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। इस तरह जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की है।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये निर्णय उल्टा पड़ गया। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिसका नतीजा रहा कि श्रीलंका की पूरी टीम 19.1 ओवर में 77 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद एक-एक कर सभी बल्लेबाज चलते बने। आलम ये रहा कि श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने अद्भुत गेंदबाजी की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने भी 2-2 विकेट चटकाए। ओटनील बार्टमैन को 1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका की आसान जीत
इसके जवाब में 78 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 16.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को शुरुआती झटके लगे। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स 4 रन बनाकर और कप्तान एडन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला।
दोनों ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। हालांकि, 51 के कुल स्कोर पर डी कॉक 20 रन बनाकर हसरंगा के शिकार बने। इसके बाद 58 के स्कोर पर स्टब्स भी वानिंदु हसरंगा को अपना विकेट दे बैठे। मगर हेनरिक क्लासेन (19*) और डेविड मिलर (6*) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
यहां देखें SL vs SA मुकाबले के टॉप मीम्स
😴#SAvSL #SLvSA #T20WORLDCUP24 pic.twitter.com/kNvK7yxFVp
— TCTV Cricket (@tctv1offl) June 3, 2024
America Walo Humne tumhe t20 world Cup ke liye Pitch Banane ko bola tha Test Championship ke liye nahi #SAvSL
— YamRaj (@Rohiratking) June 3, 2024
IPL ke high scoring matches ka hangover…worldcup ke starting matches hi utar gyaaa!!!
Kya hi pitches banayi hai, South Africa struggling to chase down 78 runs, as it seems they are chasing 200 run target!!!#SLvSA #SAvSL #T20WorldCup— Devanshu Maheshwari (@beingdevanshu19) June 3, 2024
I don’t know, think the Proteas have been complacent in their approach. Just cruising about, there was no need to reach the 14th over, with a target of 78. #SAvSL #T20WorldCup
— Thobani Dlamini (@thobi_dlamini) June 3, 2024
Stubbs 13 (28) 😂#T20WorldCup#SAvSL
— VK45 🇮🇳 (@sportslovervk45) June 3, 2024
Mithali Raj type of pitch is this. 😂#SAvSL
— Visheshta Jotwaniii (@visheshtaaa_j15) June 3, 2024
Ye Kaisi pitch bana di USA walo ne
Test match bana diya T20 world cup ko…#t20worldcup #savsl— MD Adil Ansari (@End4N) June 3, 2024
Very Poor Pitch by New York. This is not an ideal pitch of t20 wc cricket.
Anyway better luck next time👍#SAvSL #T20WorldCup2024— Hitartha Bairagi (@BairagiHitartha) June 3, 2024
Exclusive pitch report from New York #SAvSL pic.twitter.com/3XANprI38X
— Rohit Yadav (@cricrohit) June 3, 2024