Rinku Singh (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सेलेक्शन नहीं हुआ है। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में नहीं हैं, लेकिन उनका सेलेक्शन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर हुआ है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के चलते रिंकू टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने में सफल रहे थे। हालांकि, जब रिंकू ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था, तो उस समय उन्होंने कई मैच हाई स्ट्राइक रेट से फिनिश किए थे।
टी20 क्रिकेट में इस तरह का कमाल का खेल दिखाने के बाद, फैंस इस बात के कयास लगाने लगे थे कि रिंकू सिंह का सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा। लेकिन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने रिंकू की बजाए CSK के लिए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शिवम दूबे पर विश्वास दिखाया है।
तो वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में रिंकू सिंह के सेलेक्शन को लेकर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी आरपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आरपी ने रिंकू के सेलेक्शन को लेकर आईपीएल 2024 में इस्तेमाल हुए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बड़ी वजह बताया है।
इस वजह से नहीं हुआ रिंकू सिंह का सेलेक्शन
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के एक प्रोमोशनल इवेंट में आरपी सिंह ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जरूर होना चाहिए था, मुझे लगता है कि उनका ना चुना जाना थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था। अगर इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होता, तो मुझे लगता है कि रिंकू ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना ली थी।
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।