BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

T20 World Cup 2010 Recap: ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने जीता था पहला ICC खिताब, जानें तीसरे संस्करण की पूरी कहानी

T20 World Cup 2010 Winner England (Photo Source: Getty Images)

T20 World Cup 2010 Recap: टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा संस्करण 2010 में अप्रैल-मई में वेस्टइंडीज में खेला गया था। पिछले दो संस्करणों की तरह इसमें भी 12 टीमों ने भाग लिया था। ICC World Twenty20 qualifier में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। इस मैच के रिजल्ट के बाद दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2010 में भाग लेने के लिए क्वालिफाई हुई थी। आपको बता दें यह पहली बार था, जब अफगानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप या कोई बड़ा टूर्नामेंट खेला था।

वहीं नीदरलैंड्स, और स्कॉटलैंड जैसी टीमें 2010 संस्करण के लिए क्वालिफाई नहीं हो पाई थी। भारतीय टीम ने पहले एडिशन की ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम 2009 में सुपर-8 राउंड में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। और ठीक ऐसा ही 2010 एडिशन में भी हुआ। पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर जगह बनाकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था।

T20 World Cup 2009 Recap: टी20 वर्ल्ड कप 2010 के नियम

ग्रुप स्टेज और सुपर-8 मुकाबलों के दौरान जो भी टीम मैच जीतेगी, उन्हें 2 अंक, मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक, वहीं हार पर शून्य अंक मिलें।
टाई होने की स्थिति में (यानी दोनों टीमें अपनी-अपनी पारी के अंत में समान रन बनाती है), तो सुपर-ओवर से विजेता का फैसला होता।
प्रत्येक ग्रुप (ग्रुप चरण और सुपर आठ चरण दोनों) के भीतर, टीमों को निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ रैंक किया गया-
हाई पॉइंट्स
यदि बराबर हो तो जीत की संख्या से
यदि फिर भी बराबर हो तो नेट रन रेट
यदि फिर भी बराबरी हो तो बॉलिंग स्ट्राइक रेट
यदि फिर भी बराबरी हो तो हेड-टू-हेड रिजल्ट के आधार पर रैंक किया जाएगा

टी20 वर्ल्ड कप 2010 चार ग्रुप

टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2009 की भांति ही इस संस्करण में 12 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया था, हर ग्रुप में तीन टीमें शामिल थी।

ग्रुप-ए- ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश

ग्रुप-बी- श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे

ग्रुप-सी- साउथ अफ्रीका, भारत, अपगानिस्तान

ग्रुप-डी- वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, आयरलैंड

T20 World Cup 2010 Recap: सुपर-8 राउंड में इन टीमों ने बनाई थी जगह

ग्रुप स्टेज राउंड के अंत में हर ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-8 में पहुंची थी। सुपर-8 राउंड में 8 टीमों को चार-चार की टीम में दो ग्रुपों ( E और F) में बांटा गया था। ग्रुप-ई में इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ग्रुप-एफ में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और टीम इंडिया थी।

सुपर-8 ग्रुप-ई पॉइंट्स टेबल

पोजिशिन टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 इंग्लैंड (D2) 3 3 0 0 6 0.962
2 पाकिस्तान (A1) 3 1 2 0 2 0.041
3 न्यूजीलैंड (B2) 3 1 2 0 2 −0.373
4 साउथ अफ्रीका (C1) 3 1 2 0 2 −0.617

सुपर-8 ग्रुप-एफ पॉइंट्स टेबल

पोजिशिन टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया (A2) 3 3 0 0 6 2.733
2 श्रीलंका (B1) 3 2 1 0 4 −0.333
3 वेस्टइंडीज (D1) 3 1 2 0 2 −1.281
4 भारत (C2) 3 0 3 0 0 −1.117

T20 World Cup 2010 Recap: सेमीफाइनल मुकाबलों का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2010 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 13 मई को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया। टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 14 मई को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन बोर्ड पर लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर इंग्लैंड ने जीता था पहला आईसीसी खिताब

टी20 वर्ल्ड कप 2010 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16 मई 2010 को बारबाडोस में खेला गया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर लगाए थे। इंग्लैंड ने 17 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, और ट्रॉफी पर कब्जा किया था। आपको बता दें यह किसी आईसीसी इवेंट में इंग्लैंड की पहली जीत थी।

Exit mobile version