Brydon Carse (Photo Source: X/Twitter)
Brydon Carse Banned: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शुक्रवार, 31 मई को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तीन महीने के लिए बैन कर दिया गया है। उन्होंने 2017 और 2019 के बीच क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया था। कार्स ने उन नियमों का उल्लंघन किया जो खिलाड़ियों को जुआ खेलने से रोकते हैं।
बैन की वजह से दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस साल के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह बनाने की रेस से बाहर हो गया है। अगर उनके ऊपर बैन नहीं लगा होता तो वह टीम में चुने जाने की कतार में थे और उन्हें अपनी पहली टेस्ट कैप मिल सकती थी। जेम्स एंडरसन के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलेगी।
Brydon Carse ने 303 मैचों पर लगाया था दांव
आपको बता दें कि, कार्स ने उन मैचों पर सट्टा नहीं लगाया जिनमें वह खेले हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट नियामक द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी जांच के बाद 16 महीने की सजा दी गई थी, जिनमें से 13 महीने निलंबित कर दिए गए हैं। अक्टूबर में इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने वाले कार्स ने 2017 और 2019 के बीच विभिन्न क्रिकेट मैचों पर 303 दांव लगाए थे।
ब्रायडन कार्स ने इतनी बार सट्टेबाजी करने के आरोपों को स्वीकार किया। यही कारण है कि उनको हर तरह की क्रिकेट से सिर्फ तीन महीने के लिए बैन किया गया है। बता दें कि, किसी भी खिलाड़ी को दुनिया में किसी भी तरह की क्रिकेट पर बेट लगाने की अनुमति नहीं है। साउथ अफ्रीका में जन्मे और इंग्लैंड के लिए 17 इंटरनेशनल मैच खेल चुके कार्स 28 अगस्त 2024 तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
वह अगले दो वर्षों में कोई और भ्रष्टाचार विरोधी अपराध ना करे तो कार्स को कोई अन्य प्रतिबंध से नहीं गुजरना होगा। कार्स ने डरहम की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “ये बेट कई साल पहले लगाए गए थे, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है और मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं अगले 12 सप्ताहों में कड़ी मेहनत करूंगा, ताकि जब मैं खेलने के लिए वापस आऊं तो मैदान पर मिले समर्थन का बदला चुका सकूं।”