India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच एक लो स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को नजदीकी मुकाबले में 6 रन से हरा दिया है।
दूसरी ओर, इस हार के बाद पूर्व खिलाड़ियों समेत क्रिकेट जगत में पाक टीम की काफी आलचोना देखने को मिल रही है। मुकाबले में भारत से मिले 120 रनों के टारगेट को भी पाकिस्तान टीम हासिल नहीं कर पाई है।
तो वहीं पाकिस्तान की इस हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib akhtar) पूरी तरह से टूट गए हैं। पाक टीम की हार के बाद अख्तर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह टूटे अख्तर
बता दें कि न्यूयाॅर्क के नसऊ कांउटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद, शोएब अख्तर ने एक वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अख्तर ने कहा-
जैसा कि हमने देखा कि आप निराश हुए हैं। देश को दुख हुआ है और हमारा मोराल डाउन है। मैंने पहले भी वीडियो में कहा था कि पारी की शुरुआत मायने नहीं रखती है। आपको एक-दूसरे के लिए खेलना होता है, देश के लिए खेलना होता है। आपको इंटेंट दिखाना होता कि आपको मैच जीतना है। यह निराशानजक है, लेकिन क्या पाकिस्तान सुपर 8 से बाहर होना डिजर्व करता है। भगवान जाने।
देखें शोएब अख्तर की ये वीडियो
I think I should have a template text “Disappointed & hurt” automatically set to be posted. pic.twitter.com/R9Z0PZTRLv
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 9, 2024
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 119 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। इसके बाद जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत से मिले 120 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना पाई और मैच को 6 रन से हार गई।