IND vs PAK (Image Credit- Twitter X)
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक और हाई-वोल्टेज मैच मुकाबले में आज 9 जून को एक दूसरे का सामना करने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच, न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मैच को याद करते हुए नजर आए हैं, जो उन्होंने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला था।
बता दें कि एक समय इस मैच में भारतीय टीम की जीत की संभावना मात्र 3 प्रतिशत ही रह गई थी, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी, और उसके बाद कोहली (83*) की क्लास की वजह से भारतीय टीम ने मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया था।
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मैच को किया याद
बता दें कि इसको लेकर आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में भारतीय कप्तान उस मैच को याद करते हुए कहते हैं कि- 90 हजार लोगों के सामने हम मुश्किल में थे, क्योंकि हमने बल्लेबाजी में कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे। मैं एक नर्वस आदमी हूं और मैं इसे ड्रेसिंग रूप से लाइव नहीं देख रहा था, क्योंकि यह एक तनावग्रस्त माहौल था।
तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने कहा- जब मैंने मैच देखा तो हम 90 पर चार विकेट थे, और हमारी जीत के चांस 2 या 3 प्रतिशत थे, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने एक अच्छी पार्टनरशिप खींची, जिसने सबकुछ बदल दिया। हमें नहीं पता था कि हम उस मैच को जीतेंगे या नहीं, लेकिन हम उस मैच में वापिस आ गए थे। पंत ने आगे भारतीय टीम की जीत पर कहा- इसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, यह कमाल था।
देखें आईसीसी द्वारा शेयर की गई ये वीडियो
A post shared by ICC (@icc)