BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

T20 World Cup पर छाया बड़े आतंकी हमले का साया, पढ़ें बड़ी खबर 

T20 World Cup पर छाया बड़े आतंकी हमले का साया, पढ़ें बड़ी खबर 

T20 World Cup पर छाया बड़े आतंकी हमले का साया, पढ़ें बड़ी खबर 

T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस मैच, टूर्नामेंट में शामिल 20 टीमों के बीच शुरू होने वाले थे, कि इन मैचों के शुरू होने से पहले इस बड़े टूर्नामेंट पर आतंकी खतरे का साया छा गया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप को ये खतरा आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया ग्रुप (ISIS) से है। तो वहीं इस धमकी के बाद पूरा क्रिकेट जगत चिंता में आ गया है।

T20 World Cup पर छाया आतंकी हमले का साया

बता दें कि इसको लेकर Express की रिपोर्ट्स की माने तो आईएसआईएस के फाॅलोअर्स को Matrix.org नेटवर्क पर स्थापित एक चैट रूप में एक-दूसरे को यह मैसेज भेजते हुए देखा गया था “अपने हथियार तैयार करें, अपनी योजना बनाएं और फिर उन्हें लुभाएं।” इस मैसेज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसके अलावा धमकी में इंटरनेट पर एक ग्राफिक डिजाइन भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में आदमी पीठ पर रायफल लिए हुए खड़ा है और इस पोस्ट में मैसेज दिया गया है कि ‘आप को मैचों का इंतजार करें और हमें आपका इंतजार है।’

तो वहीं इस पोस्ट को 9 जून को नसऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयाॅर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मोस्ट अवेटेट मैच से भी जोड़ा जा रहा है। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए करीब 34 हजार लोग स्टेडियम में जमा हो सकते हैं।

साथ ही आईएसआईएस द्वारा इस धमकी के सामने आने के बाद, संबंधित एंजेसियां हलचल में आ गई हैं। सुरक्षा को लेकर अभी से संगठनों ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा आईसीसी के साईओ Geoff Allardice भी हरकत में आ गए हैं।

Exit mobile version