नामीबिया ने 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वलिफाई कर लिया है। नामीबिया अफ्रीका क्वालिफायर्स से क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। नामीबिया की टीम ने पांच में से 5 मैच जीतते हुए 2024 के टी20 टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। नामिबिया के क्वालिफाई करने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 19 जगह पक्की हो गई हैं और सिर्फ स्थान खाली रह गया है।
आपको बता दें कि, नामीबिया ने क्वालिफायर के आखिरी मुकाबले में तनजानिया को 58 रनों से करारी शिकस्त देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी जगह पक्की की। पूरे क्वालिफायर में नामीबिया बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखी। टीम ने किसी भी मैच में अपने आगे विरोधी टीम को टिकने नहीं दिया।
वहीं तनजानिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी नामीबिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया। टीम के लिए जेजे स्मिट ने 25 गेंदों में 160 के स्ट्राइक रेट से 40* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी तनजानिया की टीम 20 ओवर में 99/6 स्कोर ही बना सकी।
अभी भी एक टीम कर सकती है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफ्रीका रीजन क्वालीफायर 7 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसमें नामीबिया की टीम ने 5 के 5 मैचों में जीत हासिल करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नामीबिया अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। टी20 के लिए अब 1 ही जगह बाकी है जिसके लिए जिम्बाब्वे, युगांडा और केन्या के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक अमेरिका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान और नामीबिया की टीम ने क्वालीफाई किया है। बता दें इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत में पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप पहले दौर में भिड़ेंगे। हर एक ग्रुप से टॉप की दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी जहां से फिर से सुपर 8 के आखिरी में टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।