Rohit Sharma and Rinku Singh (Image Credit- Twitter X)
T20 World Cup 2024 को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, कल 2 मई को बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए नजर आए थे। काॅन्फ्रेंस में बताया गया कि आखिरी क्यों बड़े टूर्नामेंट के लिए कुछ खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है।
दूसरी ओर, सबसे ज्यादा जिस नाम पर चर्चा देखने को मिली थी, वो नाम था रिंकू सिंह। रिंकू के टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन ना होने को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हंगामा देखने को मिला था। हालांकि, इस प्रेस काॅन्फ्रेस में रोहित ने साफ किया कि क्यों रिंकू का सेलेक्शन नहीं हुआ है?
तो वहीं अब जारी आईपीएल में आज 3 मई को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 51वां मैच, वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाला है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान रिंकू सिंह से बातचीत करते हुए देखे गए थे, जिसकी अब टाॅम मूडी ने तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा की रिंकू सिंह से बातचीत को टाॅम मूडी ने सराहा
बता दें कि वानखेड़े में MI vs KKR मैच से पहले रोहित शर्मा की रिंकू सिंह से बातचीत को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रहे टाॅम मूडी ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- वह (रोहित शर्मा) एक महान लीडर है। वह इस बातचीत से यह सुनिश्चित करना कि आप स्पष्टवादी और ईमानदार हैं।
जब किसी को टीम में शामिल किया जाता है तो उससे बात करना आसान होता है, किसी ऐसे व्यक्ति से बात करना हमेशा कठिन होता है जिसे टीम से बाहर कर दिया गया हो। यही एक कारण है कि रोहित को टीम में इतना सम्मान दिया जाता है। वह टीम के बहुत अच्छे लीडर हैं। उनके पास वो सारे स्किल्स हैं, जो कप्तानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।