Cricket South Africa (Image Credit- Twitter X)
आगामी टी20 वर्ल्ड कप का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में शुरू होने वाला है। तो वहीं इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने हाल में ही अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
हालांकि, बोर्ड द्वारा टीम की घोषणा के बाद उसकी कड़ी आलोचना देखने को मिल रही है। तो वहीं इसके पीछे टीम में ब्लैक अफ्रीकन समुदाय से सिर्फ एक खिलाड़ी चुनना बड़ी वजह है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की टीम में ब्लैक अफ्रीकन समुदाय से सिर्फ कागिसो रबाडा को ही जगह मिली है। हालांकि, रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में इस समुदाय से लुंगी एंगीडी को जगह मिली है, लेकिन वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
साउथ अफ्रीका टीम की हुई कड़ी आलोचना
बता दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा आगामी टी20 वर्ल्ड कप की टीम की घोषणा होने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व खेल मंत्री Fikile Mbalula ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम के लिए प्रोटियाज टीम में केवल 1 अफ्रीकी खिलाड़ी का चयन, निश्चित रूप से परिवर्तन के लाभों का एक आरक्षण और नेशनल क्रिकेट टीम में सभी साउथ अफ्रीकी लोगों के उचित प्रतिनिधित्व को प्रतिबिंबित नहीं करता है।
साथ ही इस मसले पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पूर्व चीफ Ray Mali ने कहा- मेरा मानना है कि टीम ने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन मेरा ये भी मानना है कि हम क्रिकेट के मामले में पीछे चले गए हैं। हमने आगे बढ़ने की बजाए पीछे कदम ले लिया है।
T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोअत्जी, क्विंटन डिकाॅक, जाॅर्न फाॅर्चईन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नाॅर्खिया, कागिसो रबाडा, रियान रिकल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
रिजर्व खिलाड़ी: नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगीडी।