Uganda Team Dance Video (Pic Source X)
जीत के बाद युगांडा टीम का डांस वीडियो वायरल : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का नौवां मैच गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच खेला गया। इस मैच में युगांडा ने 10 गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत हासिल की। गुयाना में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी 19.1 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में युगांडा ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से जीत हासिल की।
77 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने छह रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। इस मैच में रियाजत अली शाह के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। उन्होंने 33 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 58.92 रन ही रहा।
इस मैच में अल्पेश ने आठ रन, दिनेश ने शून्य, जुमा मियागी ने 13 रन, केनेथ (नाबाद) ने सात रन बनाये और ब्रायन बिना खाता खोले नाबाद रहे। इस पहली जीत के बाद युगांडा की पूरी टीम ने मैदान में शानदार डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहली जीत के बाद युगांडा टीम का शानदार डांस देखें वीडियो
Uganda team new dance after victory#reelsinstagram #reelsinsta #reelkarofeelkaro #reels #reelsindia #uganda #cricketfans #crowd #cricketreels #cricketlovers #cricket #viralreels #viralvideos #dancing #dance #t20worldcup #worldcup #explorepage #explore #trending #trendingreels pic.twitter.com/5rcoCIV9Ot
— Shubham Srivastava (@Shubham192223) June 6, 2024
पापुआ न्यू गिनी का खराब प्रदर्शन
इस मैच में पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही। टीम ने 19 रन और तीन विकेट गंवाये। रमजानी ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान असद वाला को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद मियागी ने सेसे बाउ को हरा दिया। वह सिर्फ पांच रन ही बना सके। कॉसमस ने टीम को तीसरा झटका दिया। उन्होंने टोनी उरा को मुकासावी के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ एक रन ही बना सके।
युगांडा के खिलाफ लिगा सयाका ने 12, हिरी हिरी ने 15, चार्ल्स अमिनी ने पांच, किपलिन दोर्जिया ने 12, चाड सोपर ने चार, नॉर्मन व्हेनुआ ने पांच, अली नाओ ने पांच रन बनाए। तो वहीं जॉन कैरिको बिना खाता खोले नाबाद रहे। युगांडा के लिए अल्पेश, कॉसमस, मियागी और फ्रैंक सुबुगा ने दो-दो विकेट लिए जबकि ब्रायन मसाबा ने एक विकेट लिया।