Sanju Samson (Photo Source: IPL/BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ है। हालांकि, टीम इंडिया में विकेटकीपर को लेकर संजू के नाम से पहले केएल राहुल और जितेश शर्मा को लेकर चर्चा हो रही थी।
लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने संजू के ऊपर विश्वास दिखाया है और उन्हें टीम इंडिया में जगह दी। साथ ही बता दें कि संजू बीजू जाॅर्ज के बाद केरल की ओर से क्रिकेट खेलने वाले भारतीय क्रिकेट टीम में दूसरे बड़े क्रिकेटर हैं। तो वहीं जब जाॅर्ज ने टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के बाद संजू से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अब उनकी रूचि केरल में क्रिकेट का विकास करने पर है।
बीजू जाॅर्ज ने संजू सैमसन को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि संजू सैमसन के टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के बाद बीजू जाॅर्ज ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- टी20 वर्ल्ड कप में उसके सेलेक्शन के बाद हमने बातचीत की, उनकी रुचि अब केरल में क्रिकेट का विकास करने पर है।
वह कह रहा था कि घरेलू सीजन में वह केरल के लिए कम से कम एक ट्राॅफी जीतना चाहता है। वह कह रहा था कि अगर टीम को नेशनल लेवल पर सफलता मिलेगी, तो राज्य के अधिक बच्चे क्रिकेट में दिलचस्पी लेंगे।
जाॅर्ज ने आगे कहा- बारिश हो या धूप आपको संजू अपने भाई सैली के साथ तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में नेट्स पर देखने को मिल जाएंगे। एक दिन यहां भारी बारिश हो रही थी और मुझे लगा कि संजू नेट प्रैक्टिस के लिए 25 किलोमीटर दूर से नहीं आएगा, लेकिन वो वहां पर टाइम से पहुंच गया था।
उनके पिता उनके लिए प्रेरणा का एक बड़ा सोर्स हैं। यहां तक कि जब मैं उनसे पहली बार जूनियर क्रिकेट के दिनों में मिला था, तो वे अक्सर संजू का मैच देखने आते थे।