BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

T20 Blast 2023: शाहीन अफरीदी ने घातक यॉर्कर से उड़ाए जोस बटलर के ऑफ स्टंप्स, हक्के-बक्के रह गए इंग्लैंड के कप्तान

#image_title

Shaheen Afridi and Jos Buttler. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 4 जून को ट्रेंट ब्रिज में लंकाशायर और नॉटिंघमशायर के बीच खेले गए जारी टी-20 ब्लास्ट 2023 के 51वें ग्रुप मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को अपने शानदार यॉर्कर से चकमा दिया।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी सनसनी ने घुटने की चोट से उबरने के बाद गेंद के साथ अपना घातक फॉर्म दोबारा हासिल कर लिया है, जिसका एक नमूना इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, नॉटिंघमशायर के गेंदबाज अफरीदी ने जारी टी-20 ब्लास्ट 2023 के 51वें ग्रुप मैच मेंजबरदस्त यॉर्कर के साथ लंकाशायर के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के ऑफ स्टंप उखाड़ कर फेंक दिए, और इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान को 16 गेंदों में 23 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा।

इस लंकाशायर बनाम नॉटिंघमशायर टी-20 ब्लास्ट मैच के पांचवें ओवर में बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की घातक यॉर्कर ने बटलर के होश उड़ा दिए। अफरीदी ने स्टंप्स का जो हाल किया, उसे देखकर बटलर हैरान होते हुए मैदान से निकल पड़े, वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने फैंस की तालियां स्वीकारते हुए अपने हाथों को फैलाते हुए अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में इस बड़े विकेट का जश्न मनाया।

यहां देखिए वायरल वीडियो –

📹 Stick it on repeat. Then in the textbook. #TheEagle has landed.

Watch #TrentBridgeLive ➡️ https://t.co/yDigGw70U5 pic.twitter.com/O20NqnPdeC

— Notts Outlaws 🏹 (@TrentBridge) June 4, 2023

अगर मैच की बात करे तो नॉटिंघमशायर ने जो क्लार्क की 42 रनों की शानदार पारी और संयुक्त जबदरस्त गेंदबाजी प्रदर्शन के बदौलत लंकाशायर के खिलाफ पांच विकेट की जीत दर्ज की। वहीं शाहीन अफरीदी ने इस मैच में अपने तीन ओवरों में 25 रन लुटाते हुए दो विकेट चटकाएं।

नॉटिंघमशायर का जारी टी-20 ब्लास्ट 2023 में अगला मैच डरहम के खिलाफ 8 जून को है, जबकि लंकाशायर अपने अगले मुकाबले में वोस्टरशायर से 7 जून को भिड़ेगा। नॉटिंघमशायर नार्थ टीम की अंकतालिका में सात मैचों में आठ अंको के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि लंकाशायर सात मैचों में छह अंको के साथ पांचवे स्थान पर है।

Exit mobile version