BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

T20 Blast 2023 में विल जैक्स का कमाल Middlesex के खिलाफ एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के

#image_title

Will Jacks (Photo Source: Twitter)

T20 Blast 2023 में 22 जून को सरे (Surrey) और मिडिलसेक्स (Middlesex) के बीच हुए मुकाबले में मिडिलसेक्स ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। सरे (Surrey) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स ने 19.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की।

सरे (Surrey) को मुकाबले में हार जरूर झेलनी पड़ी लेकिन टीम के लिए ओपनर विल जैक्स ने शानदार खेल दिखाया है। विल जैक्स ने 45 गेंदो में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान विल जैक्स ने एक ओवर में 5 छक्के भी जड़े। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

हॉलमैन के ओवर में विल जैक्स ने रचा इतिहास

सरे (Surrey) की पारी के 11वें ओवर के दौरान विल जैक्स ने  ल्यूक हॉलमैन के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े हैं। 11वां ओवर शुरू होने से पहले टीम 114 रन के स्कोर पर थी, वहीं बल्लेबाज विल जैक्स 56 रन बना चुके थे। ओवर की पहली गेंद पर विल जैक्स ने मिड-विकेट की ओर छक्का जड़ा। जिसके बाद उन्होंने लॉन्ग-ऑफ के पार छक्का मारा, और फिर उन्होंने चौथी गेंद पर एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट मारा।

लगातार पांच छक्के जड़ने के बाद विल जैक्स के पास मौका था कि वह छठे गेंद पर भी छक्का मारे। लेकिन वह फुलटॉस गेंद को गलत समय पर खेल बैठे और गेंद डीप मिड-विकेट की ओर चली गई। आपको बता दें एक ओवर में छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह और कायरन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों के नाम हैं। सरे (Surrey) की पारी के 11वें ओवर का रोमांच से भरा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें- Surrey vs Middlesex Match Scorecard

यहां देखें वो वीडियो-

Exceptional batting from Will Jacks 👏

He hits 31 from the over, just missing out on six sixes 😲#Blast23 pic.twitter.com/RVrsw20clo

— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 22, 2023

वहीं बात मैच की करें तो सरे (Surrey) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की थी। विल जैक्स और लॉरी इवान्स के बीच पहले विकेट के लिए 177 रनों की मजबूत साझेदारी हुई थी। लॉरी इवान्स ने मात्र 37 गेंदो में 9 चौके और 5 छक्को की मदद से 85 रनों की पारी खेली थी। लेकिन टीम दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी नहीं कर पाई। मिडिलसेक्स (Middlesex) ने स्टीवी एस्किन्जी के (73 रन) और मैक होल्डन के नाबाद (68 रन) के बल पर जीत दर्ज की।

Exit mobile version