BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

T20 वर्ल्ड कप 2024: SA vs SL: लो स्कोरिंग मुकाबला देखने के बाद न्यूयॉर्क की पिच से खुश नहीं दिखे इरफान पठान

T20 वर्ल्ड कप 2024 SA vs SL लो स्कोरिंग मुकाबला देखने के बाद न्यूयॉर्क की पिच से खुश नहीं दिखे इरफान पठान

T20 वर्ल्ड कप 2024 SA vs SL लो स्कोरिंग मुकाबला देखने के बाद न्यूयॉर्क की पिच से खुश नहीं दिखे इरफान पठान

Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)

सोमवार, 3 जून को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप डी मैच में श्रीलंका के 19.1 ओवर में 77 रन पर आउट होने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की जमकर आलोचना की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी अटैक के सामने बेबस नजर आए।

इस मैच के श्रीलंका की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि पूरी टीम सिर्फ 77 रन पर सिमट गई। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह रही जो धीमी आउटफील्ड पर जूझते नजर आए। श्रीलंका के चार खिलाड़ियों को खाता नहीं खुला। तीन प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंच सके।

न्यूयॉर्क की पिच को लेकर इरफान पठान ने शेयर किया ये ट्वीट

इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट साझा किया है, इस पोस्ट में उन्होंने न्यूयॉर्क के इस नए स्टेडियम की पिच की जमकर आलोचना की है। इरफान ने X पर अपने पोस्ट में लिखा कि, “यह टी-20 फॉर्मेट के लिए कहीं से भी आइडल पिच नहीं है”

श्रीलंका को सस्ते में ऑलआउट करने में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (19), कामिंदु मेंडिस (11), चरिथ असलंका (6) और एंजेलो मैथ्यूज (16) जैसे खिलाड़ियों को आउट करके श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी।

नॉर्खिया ने चार ओवर का एक बेहद किफायदी स्पेल डाला। उन्होंने सिर्फ 7 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी 1.75 की रही, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप का सबसे किफायती चार ओवर का स्पेल डाला है। नॉर्खिया का इससे पहला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट था। टीम इंडिया भी 5 जून को अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज इसी मैदान पर करेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

Exit mobile version