BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

T20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया के Ruben Trumpelmann ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा कारनाम करने वाले पहले गेंदबाज बने

T20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया के Ruben Trumpelmann ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा कारनाम करने वाले पहले गेंदबाज बने

T20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया के Ruben Trumpelmann ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा कारनाम करने वाले पहले गेंदबाज बने

NAM vs OMAN (Photo Source: Getty Images)

नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है और टी20ई क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो पहले कभी नहीं हुआ। अपना लगातार तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए, नामीबिया ने 3 जून को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में ग्रुप बी मुकाबले में ओमान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की।

मौजूदा टूर्नामेंट के तीसरे मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर ओमान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। नामीबिया के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी रूबेन ट्रम्पेलमैन ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही ओमान के कश्यप प्रजापति को आउट किया। इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने ओमान के कप्तान आकिब इलियास का विकेट हासिल किया।

Ruben Trumpelmann ने T20I में रचा इतिहास

रूबेन ट्रम्पेलमैन T20I क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मैच की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लिए हैं। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ये ऐसा नहीं कर पाया था। T20I के इतिहास में अब तक कुल 2633 मैच खेले जा चुके हैं और आज तक कभी ऐसा रिकॉर्ड नहीं बना जो आज नामीबिया के रुबेल ट्रंपेल मैन ने बनाया है। ओमान के खिलाफ इसके बाद रूबेन ट्रम्पेलमैन ने नसीम कुशी का विकेट भी लिया।

आपको बता दें कि, रूबेन ट्रम्पेलमैन ने नामीबिया के लिए टी- 20 इंटरनेशनल में साल 2021 में डेब्यू किया था। उन्होंने नामीबिया की टीम के लिए 28 T20I मैचों में 25 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 38 वनडे मैचों में उन्होंने 63 विकेट हासिल किए हैं। वह शुरुआती विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी उनके नाम 76 विकेट दर्ज हैं।

मुकाबले की बात करें तो T20 World Cup 2024 के तीसरे ही मैच में सुपर ओवर देखने को मिला। नामीबिया और ओमान के बीच बारबाडोस में ये मुकाबला खेला गया, जो लो स्कोरिंग था। ये मैच टाई रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 109 रन बनाए और नामीबिया की टीम भी 109 रन ही बना सकी। इस तरह मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर का आयोजन हुआ, जिसमे नामीबिया को जीत मिली।

Exit mobile version