Skip to main content

ताजा खबर

T20 वर्ल्ड कप 2024: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया

T20 वर्ल्ड कप 2024 अफगानिस्तान ने रचा इतिहास T20I क्रिकेट में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया

NZ vs AFG (Photo Source: Getty Images)

T20 वर्ल्ड कप 2020 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जवाब में की कीवी टीम 15.2 ओवर में 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 84 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रचा है, उन्होंने पहली बार न्यूजीलैंड को T20I क्रिकेट में हराया है।

NZ vs AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा अफगानिस्तान के लिए अर्धशतक

मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान में टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका 15वे ओवर में लगा जब इब्राहिम जादरान 41 गेंद में 44 रनों की पारी खेल कर मैट हेनरी की गेंद पर बोल्ड हुए।

उसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजाई 13 गेंद में 22 रन बनाकर चलते बने। हालांकि गुरबाज अभी भी एक छोर पर टिके हुए थे और खुलकर अपने शॉट्स खेल रहे थे। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और वह भी आखिरी ओवर में 56 गेंद में 80 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए।

गुरबाज अपनी टीम के लिए टॉप रन स्कोरर रहे और और अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 159 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए जबकि लौकी फर्ग्यूसन को एक विकेट मिला।

NZ vs AFG: अफगानी गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए कीवी बल्लेबाज

वह लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा जब अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी ने फिन एलन को बोल्ड किया। अफगानी गेंदबाजों ने शुरू से ही टीवी टीम पर अपना दबाव बनाए रखा और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। बढ़ते रन रेट की दबाव में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बिखरते हुए नजर आए।

कीवी टीम के विकेट गिरने के सिलसिला जो पहले ओवर में शुरू हुआ वो 16वें ओवर में जाकर रुका। कीवी टीम के 9 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और पूरी टीम 75 रनों पर सिमट गई। राशिद खान अफगानिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे, उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा फजलहक फारूखी ने भी 3.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

আরো ताजा खबर

तमाम फैंस के लिए खुशखबरी, रोहित शर्मा को Ranji Trophy 2024-25 में दमदार प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए MCA ने उठाया शानदार कदम

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की ओर से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए देखा जाएगा। पिछले...

IPL 2025: लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाए जाने के बाद ऋषभ पंत ने उड़ाया पंजाब किंग्स का मजाक, कही ये बड़ी बात

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले हाल में ही स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का कप्तान...

IOC अध्यक्ष से मिले आईसीसी चेयरमैन जय शाह, LA 2028 ओलंपिक के दौरान होने वाले क्रिकेट खेल को लेकर हुई चर्चा

Jay Shah and IOC President Thomas Bach (Image Credit- Twitter X)इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) इस हफ्ते इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) के प्रेसिडेंट Thomas Bach...

टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Karun Nair (Photo Source: X)विजय हजारे ट्रॉफी का पहला सीजन भारत में 2003 में खेला गया था। यह भारतीय घरेलू क्रिकेट के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक है। विजय हजारे...