BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

T-Ten ग्लोबल स्पोर्ट्स ने यूएस मास्टर्स टी-10 लीग के पहले सीजन की घोषणा की 

#image_title

US T10 (Image Credit- Twitter)

अबूधाबी टी-10 लीग के आयोजक और यूएस बेस्ड SAMP आर्मी क्रिकेट फ्रेंचाइजी टी-10 टैन ग्लोबल स्पोर्ट्स (T Ten Global Sports) ने यूएस मास्टर्स टी-10 लीग के पहले सीजन की घोषणा टेक्सास के डल्लास में कर दी है।

बता दें कि लीग के पहले सीजन की घोषणा के वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बड़े नाम जैसे शिवनारायण चंद्रपाॅल, मिस्बाह उल हक व कोरी एंडरसन के साथ-साथ यूएस के नेशनल व घरेलू क्रिकेटर भी मौजूद रहे।

बता दें कि फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा कुछ युवा क्रिकेटर भी खेलते हुए नजर आएंगे, जो क्रिकेट को एक पेशे के रूप में लेने की सोच रहे हैं। बता दें कि यह साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी से पहले यूएस में होने वाला एक बड़ा टूर्नामेंट है।

रितेश पटेल ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि यूएस मास्टर्स टी-10 की घोषणा के बाद SAMP आर्मी क्रिकेट फ्रेंचाइजी के मालिक रितेश पटेल ने कहा- फास्ट और विस्फोटक क्रिकेट को यूएस में लाकर उस्साहित हूं। इस टूर्नामेंट भाग लेने वाले खिलाड़यों के दुनियाभर में खूब फैंस मौजूद हैं। अमेरिकवासियों को यूएस मास्टर्स टी-10 को अमेरिकी धरती पर होते हुए देखने के लिए यह शानदार अवसर है।

बता दें अबू धाबी टी-10 के 6 सफल आयोजनों के बाद SAMP आर्मी क्रिकेट फ्रेंचाइजी यूएस मास्टर्स टी-10 के पहले सीजन की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित है। पहले सीजन में कुल 6 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। दूसरी तरफ इस मौके पर मिस्बाह उल हक ने कहा-

टी-10 की शुरूआत साल 2017 में हुई थी और यह खेल क्रिकेट में फुटबाॅल वाली गति लाता है और 6 साल बाद हम यूएस में हैं। ऊर्जावान और क्रिया-आधारित खेल हमने सोचा था कि यूएस इस तरह के क्रिकेट फाॅर्मेट के लिए बेहतरीन जगह होगा। हर कोई चाहता है कि पुराने खिलाड़ी फिर से खेलें और इसलिए यूएस मास्टर्स टी-10 सफल होगा।

Exit mobile version