Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
SMAT 2023: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब के लिए आंध्रा के खिलाफ, जारी ग्रुप सी मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है। बता दें कि अभिषेक ने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 9 चौके और 9 छक्के लगाए।
तो वहीं अभिषेक की इस पारी की बदौलत पंजाब सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम भी बन गई है। बता दें कि अभिषेक के 112 और अनमोलप्रीत सिंह के 87 रनों के दम पर पंजाब ने 275/6 (20) का स्कोर बनाया।
Abhishek Sharma smashes a 42-ball hundred against Andhra Pradesh in Syed Mushtaq Ali Trophy 2023.
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/F1froFdW7f
— CricTracker (@Cricketracker) October 17, 2023
सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2023, पंजाब बनाम आंध्रा मैच का हाल:
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो मैच में पंजाब ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम सही साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए।
पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने 112 और अनमोलप्रीत सिंह ने 87 रनों की पारी खेली, तो विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह ने 24 और नमन धीर ने 17 रनों की पारी खेली। साथ ही आंध्रा की गेंदबाजी की बात की जाए तो सी स्टेफन, पृथ्वी राज व त्रिपूर्णा विजय को 2-2 विकेट मिले।
तो वहीं इसके बाद जब आंध्रा पंजाब से मिले 276 रनों का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई और मैच को 105 रनों के अंतर से गंवा दिया। आंध्रा के लिए रिकी भुई ही 104* रनों की बड़ी पारी खेल पाए।
ये भी पढ़ें- CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में तेज हवाओं की वजह से फैंस के बीच गिरे होर्डिंग्स, देखें वायरल वीडियो