Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में Suryakumar Yadav टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं, ऐसे में सारा फोकस SKY पर आ गया है। इस बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार का एक नया वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कप्तान साहब ने कई चीजों को लेकर अपनी राय रखी है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के साथ अपने तालमेल को लेकर भी बात की है।
क्या-क्या बोला Suryakumar Yadav ने वीडियो में?
Suryakumar Yadav का ये वीडियो टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर आया है, जिसमें उन्होंने पहले खेल को लेकर बात की है। SKY ने कहा कि- इस खेल के जरिए मैंने विनम्र रहना सीखा है, क्रिकेट आपकी लाइफ का पार्ट है और आप अच्छा खेले तो इसका मतलब ये नहीं हैं की आप टॉप रहें और खराब खेलते ही तेवर बदल जाए। आपको बतौर खिलाड़ी अपने जीवन में बैलेंस बनाना जरूर होता है।
Suryakumar Yadav ने ज्यादा ‘गंभीर’ बयान दे डाला इस बार
*अगर आप अच्छे इंसान हैं, तो आपके साथ सब अच्छा होगा- SKY।
*Suryakumar बोले- अलग-अलग कप्तानों से काफी कुछ सीखा है।
*गंभीर के साथ मेरा रिश्ता स्पेशल है, उनके अंडर ही IPL खेला था-SKY
*SKY ने कहा कि गंभीर जानते हैं कि मैं मैदान पर किस तरह काम करता हूं।
आपने नहीं सुना क्या Suryakumar Yadav का बयान?
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम इंडिया की जर्सी में जुड़ा दूसरा तीसरा
दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से आपको टीम इंडिया की जर्सी में बड़ा बदलाव नजर आएगा, जहां अब टीम की टी20 जर्सी में एक और सितारा जुड़ा गया है। पहला सितारा टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीतने से जुड़ा था, वहीं अब दूसरा सितारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़ा है। वहीं जर्सी में ये बदलाव टीम के फोटोशूट के दौरान नजर आया है, जिसमें खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था। वैसे टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई के दिन खेला जाएगा, उसके बाद दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई के दिन होगा और वहीं तीसरा टी20 मुकाबला 30 जुलाई को होगा।
इस वीडियो में नजर आएगा आपको जर्सी में बदलाव
A post shared by Team India (@indiancricketteam)