Suryakumar Yadav (Image Credit-Instagram)
अब फैन्स जब भी Suryakumar Yadav को देखते हैं, तो उनको टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का वो शानदार कैच याद आ जाता है। हाल ही में एक वीडियो आया था, जिसमें कुछ फैन्स उनको LONG OFF के नाम से पुकार रहे थे। इस बीच सूर्यकुमार ने एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसने फिर से उस कैच की याद दिला दी है।
Suryakumar Yadav की शानदार कप्तानी जारी है
दूसरी ओर बतौर टी20 कप्तान Suryakumar Yadav का प्रदर्शन शानदार चल रहा है, जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 सीरीज जीती है बांग्लादेश के खिलाफ। उससे पहले लंका के खिलाफ भी टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीती थी, वहीं अब SKY साउथ अफ्रीका में फिर से भारतीय टीम की कप्तानी में करेंगे और ये टी20 सीरीज अगले महीने होगी।
बार-बार Suryakumar Yadav को ये कैच याद दिलाया जाता है
*टीम इंडिया के टी20 कप्तान Suryakumar Yadav ने एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
*जहां इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में SKY नजर आए भारतीय टीम के फोटोग्राफर के साथ में।
*फोटोग्राफर ने दी सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से जुड़ी एक तस्वीर।
*फाइनल मैच में SKY ने कैच पकड़ा था उस कैच की तस्वीरें दी, सूर्यकुमार ने लिखा संदेश भी।
टी20 सीरीज जीतने के बाद SKY का सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
MI टीम के साथ रहेगा ये खिलाड़ी
जी हां, हाल ही में IPL की सबसे सफल टीम यानी की Mumbai Indians से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, इस रिपोर्ट के तहत उन खिलाड़ियों का नाम सामने आया है जिन्हें टीम रिटेन करना चाहती है। इस रिपोर्ट की माने तो टीम रोहित शर्मा के अलावा टीम कप्तान हार्दिक के साथ बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रिटेन करेगी। ऐसे में कई बड़े नामों की टीम से छुट्टी होगी और ऑक्शन के जरिए नए चेहरे इस सफल टीम में शामिल होंगे। साथ ही देखना होगा की इस टीम का 2025 में प्रदर्शन कैसा रहता है, साल 2024 में तो टीम ने नीचे से टॉप किया था।