BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Suryakumar Yadav को देख फैन्स को याद आया वो LONG OFF, कप्तान साहब को दिया खास नाम

Suryakumar Yadav को देख फैन्स को याद आया वो LONG OFF कप्तान साहब को दिया खास नाम

Suryakumar Yadav को देख फैन्स को याद आया वो LONG OFF कप्तान साहब को दिया खास नाम

Suryakumar Yadav (Image Credit-Instagram)

फैन्स के बीच Suryakumar Yadav का क्रेज गजब का है, वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जो उन्होंने कैच पकड़ा था उसके बाद से तो उन्हें लेकर दीवानगी और भी बढ़ गई है। जिसका नजारा एक नए वीडियो में देखने को मिल है, जहां इस वीडियो में सूर्यकुमार को देखते ही फैन्स एक खास नाम से पुकारने लगे।

कमाल की कप्तानी कर रहे हैं Suryakumar Yadav

जी हां, टी20 प्रारूप में Suryakumar Yadav कमाल की कप्तानी कर रहे हैं, जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। उससे पहले SKY की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को भी मात दे चुकी है। साथ ही SKY का टी20 फेवरेट प्रारूप है और वो इस प्रारूप में 4 शतक ठोक चुके हैं।

Suryakumar Yadav का क्या क्रेज है बॉस

*होटल से Suryakumar Yadav का एक वीडियो हो रहा है इस समय काफी ज्यादा वायरल।
*वायरल वीडियो में SKY को देख फैन्स, जोर-जोर चिल्ला रहे थे- LONG OFF-LONG OFF।
*जिसके बाद सूर्यकुमार ने उन फैन्स के साथ में ली सेल्फी और दिए उनको ऑटोग्राफ।
*LONG OFF बोलकर ये फैन्स SKY को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का कैच याद दिला रहे थे।

फैन्स पागल हो गए Suryakumar Yadav को देखते ही

View this post on Instagram

A post shared by Peehu 😊 (@peehu_gupta._)

सीरीज जीतने के बाद SKY का सोशल मीडिया पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)

बांग्लादेश के लिए काफी खराब गया ये दौरा

एक तरफ टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, तो दूसरी ओर बांग्लादेश टीम के लिए ये दौरा बेहद खराब गया। पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात देकर बांग्लादेश की टीम भारत पहुंची थी, लेकिन भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश का पूरा उत्साह गायब हो गया। जहां पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया, उसके बाद टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी। वहीं अब टीम इंडिया एक बार फिर से टेस्ट सीरीज खेलेगी, ये टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी और इस टेस्ट सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। वहीं इस टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा ।

Exit mobile version