(Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीते हफ्ते भर से ज्यादा का समय हो गया है, उसके बाद भी Suryakumar Yadav ने फाइनल में जो कैच पकड़ा था उसका वीडियो अभी तक देखा जा रहा है। SKY जहां जा रहे हैं वहां उनके कैच को लेकर ही बात होती है, इस बीच 7 जुलाई बल्लेबाज के लिए खास दिन है और उससे जुड़ा उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है।
कितने रन बनाए थे Suryakumar Yadav ने?
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार कैच पकड़ने के अलावा, Suryakumar Yadav ने इस टूर्नामेंट में जमकर रन भी बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से रोहित ने सबसे ज्यादा 257 बनाए थे, उसके बाद SKY सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट में टीम की तरफ से 199 रन बनाए थे। साथ ही उन्हें बेस्ट फील्डर का मेडल भी मिला था टूर्नामेंट में।
7 जुलाई क्यों खास है Suryakumar Yadav के लिए?
*धोनी के अलावा Suryakumar Yadav के लिए भी खास है 7 जुलाई की तारीख।
*आज है सूर्यकुमार की Marriage Anniversary, 2016 में Devisha से हुई थी शादी।
*SKY ने वाइफ Devisha Shetty के साथ अपनी काफी सारी तस्वीरें पोस्ट की।
*साथ ही अंग्रेजी में कैप्शन लिखा- Happy Wedding Anniversary My Love
Suryakumar Yadav का ये पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
घर पहुंचने पर SKY का हुआ था शानदार स्वागत
दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने घर पहुंचे Suryakumar Yadav का शानदार स्वागत हुआ था, ये स्वागत उनके परिवार वालों ने किया था के। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ SKY का वेलकम किया था और फिर मां ने बल्लेबाज की आरती उतारी थी उसके बाद टीका लगाकर उनको माला पहनाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और खुद SKY ने भी सोसाइटी के लोगों के साथ अपनी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी। बाद में रोहित, यशस्वी, शिवम दुबे और सूर्यकुमार का महाराष्ट्र के सीएम ने भी सम्मान किया था, जहां हिटमैन के अलावा SKY मराठी में बात करते हुए नजर आए थे।
कुछ ऐसे हुआ था बल्लेबाज का स्वागत
Grand welcome of world cup champions SKY at his residence by him family members 🥹❤️#SuryakumarYadav pic.twitter.com/zjOm6tru5R
— sheenu. (@onlyskymatters) July 5, 2024