BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Suryakumar Yadav की वाइफ हुई इमोशनल, इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर किए SKY के लिए जज्बात

Suryakumar Yadav की वाइफ हुई इमोशनल, इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर किए SKY के लिए जज्बात

Suryakumar Yadav की वाइफ हुई इमोशनल, इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर किए SKY के लिए जज्बात

Suryakumar Yadav And Devisha Shetty (Image Credit- Instagram)

Suryakumar Yadav श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे टी20 सीरीज में, इसे लेकर ये खिलाड़ी पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चुका है। इस बीच SKY की वाइफ यानी की Devisha Shetty ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार के लिए काफी कुछ लिखा है। साथ ही वो इंस्टा स्टोरी पर सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रही है, फैन्स के बीच में।

पहले भी कप्तानी कर चुके हैं Suryakumar Yadav

जी हां, धाकड़ बल्लेबाज Suryakumar Yadav पहले भी टीम इंडिया की टी20 कप्तानी कर चुके हैं, उस दौरान वो काफी सफल रहे हैं। SKY ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी, उस सीरीज को टीम इंडिया ने जीता था। उसके बाद इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी की थी, वो सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

Devisha Shetty हुई Suryakumar Yadav को लेकर भावुक

*Devisha ने SKY को कप्तानी मिलने के बाद उनकी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की।
*नीचे लिखा- जब तुमने खेलना शुरू किया था, तब इमेजिन नहीं किया था ये दिन आएगा।
*भगवान महान है और सभी को मेहनत का फल मिलता है, ये शुरूआत है- Devisha
*Devisha ने SKY के लिखा लिखा- मुझे गर्व है तुम पर और सफर अभी काफी लंबा है।

SKY ने भी पोस्ट किया था एक खास संदेश

View this post on Instagram

A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)

हार्दिक को कप्तानी ना मिलने का कारण आया सामने

दूसरी ओर ऑलराउंडर Hardik Pandya को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें उनको कप्तानी ना मिलने का कारण सामने आया है।  रिपोर्ट्स के अनुसार 2 बड़े कारणों के चलते हार्दिक को टी20 की कप्तानी नहीं मिली, पहला कारण Fitness concerns और दूसरा कारण Workload Management है। पिछले कुछ समय से हार्दिक लगातार चोटिल होते आए हैं, ऐसे में फिर उनको चोट लगती है तो बार-बार कप्तानी की बदली होगी। दूसरी ओर उनपर पहले से गेंदबाजी और बल्लेबाजी का भार है, ऐसे में कप्तानी मिलने से उनका प्रदर्शन खराब हो सकता है।

Exit mobile version