Suresh Raina (Image Credit- Instagram)
Suresh Raina को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए भले ही 4 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इस बल्लेबाज की फिटनेस टॉप क्लास है। जिस तरह रैना पहले खुद पर काम करते थे, वैसी मेहनत वो आज भी करते हैं। जिसका नजारा कई बार मैदान पर देखने को मिल जाता है, जब वो अलग-अलग टी20 लीग खेलने उतरते हैं। वहीं रैना ने एक बार फिर से खुद की फिटनेस इंस्टा के जरिए दिखाई है और एक वीडियो पोस्ट किया है।
बांग्लादेश सीरीज पर Suresh Raina ने दिया बयान
19 सितम्बर से टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसे लेकर Suresh Raina ने भी बयान दिया है। रैना ने अपने बयान में कहा कि- बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है टेस्ट क्रिकेट सीरीज में, ऐसे में हमें बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि, रोहित और विराट को Duleep Trophy में खेलना चाहिए था।
युवा खिलाड़ियों को सीख लेनी चाहिए Suresh Raina से
*सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं अब Suresh Raina।
*इसी कड़ी में रैना ने अपने फैन्स के साथ एक नई रील वीडियो शेयर की है।
*जहां वीडियो में रैना किसी युवा खिलाड़ी की तरफ वर्कआउट करते दिखे रहे हैं।
*आज भी पहले की तरह फिट हैं रैना, जल्द ही खेलते हुए नजर आएंगे LLC में।
आपको भी पसंद आएगा Suresh Raina का ये वीडियो
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)
रैना लगातार ऐसी रील्स शेयर करते रहते हैं इंस्टा पर
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)
धोनी को लेकर फिर से दिया बयान
दूसरी ओर सुरेश रैना एक बार फिर से अपने पक्के दोस्त धोनी को लेकर बयान दिया है, जो उनके IPL 2025 खेलने से जुड़ा है। रैना ने कहा की- मैं चाहता हूं धोनी अगले साल भी IPL खेले, उन्होंने जिस तरह इस साल लीग में बल्लेबाजी की थी उसे देखकर मैं ये बोल रहा हूं। साथ ही रैना ने कहा की अभी गायकवाड़ को कप्तान के तौर पर पक्का होने में एक साल और लगेगा। वैसे अभी धोनी की तरफ से IPL 2025 को लेकर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।