Babar Azam And Sunil Gavaskar (Image Credit- Instagram)
Babar Azam की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम इस वक्त फैन्स के निशाने पर है, जिसका कारण है टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम का प्रदर्शन। जहां इंग्लिश टीम के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 सीरीज में बुरा हाल रहा, इस बीच अब टीम के कप्तान यानी की बाबर का एक वीडियो सामने आया है जो सभी फैन्स को पसंद आ रहा है।
पाक टीम के एक खिलाड़ी को किया जा रहा है Troll
जी हां, Babar Azam की टीम का एक खिलाड़ी इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर Troll हो रहा है, उस खिलाड़ी का नाम है Azam Khan। जहां Azam Khan अपने भारी वजन और खराब फिटनेस को लेकर खबरों में हैं, साथ ही पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के टीम में होने पर सवाल खड़े किए है।
मतलब खुशी देख रहे हो आप कप्तान Babar Azam की
*PCB ने अपने कप्तान Babar Azam का एक खास वीडियो किया पोस्ट।
*वीडियो में बाबर Sunil Gavaskar से बातचीत करते हुए आ रहे थे नजर।
*भारतीय दिग्गज से मिल काफी खुश दिखे बाबर, काफी देर तक की दोनों ने बात।
*वहीं अब दोनों देश के फैन्स को पसंद आया ये वीडियो, किए ढेर सारे कमेंट्स।
Babar Azam का ये वीडियो शेयर किया है PCB ने हाल ही में
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
क्या है इस समय कप्तान के मन में?
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
कब-कब होंगे पाकिस्तान टीम के मैच?
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम के ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा, यूएस और टीम इंडिया है, ऐसे में सभी की नजर फिर से भारतीय टीम और पाकिस्तान के मैच पर होगी। वहीं पाक टीम का पहला मैच 6 जून को यूएस से होगा, 9 जून को टीम इंडिया से होगा। उसके बाद 11 जून को कनाडा से है, फिर 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला होगा। वैसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाद से पाकिस्तान टीम और बोर्ड में लगातार बदलाव हो रहे हैं, साथ ही लंबे समय से ये टीम अपने नाम के मुताबिक 22 गज पर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जिसने फैन्स को हद से ज्यादा निराश किया है।