(Image Credit- Instagram)
भले ही टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli का बल्ला नहीं चला था ऑस्ट्रेलिया में, लेकिन अब Champions Trophy की बारी है और क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों को पूरा भरोसा है कि कोहली वनडे क्रिकेट में कमाल करेंगे।
दो महान खिलाड़ियों ने दिया Virat Kohli को लेकर बड़ा बयान
हाल ही में Star Sports ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जतिन सप्रू ने Sunil Gavaskar और Irfan Pathan से पूछा था कि- Virat Kohli वनडे में इतना शानदार प्रदर्शन कैसे करते हैं। इस पर Sunil Gavaskar ने कहा कि-विराट को पता है कि पारी को कैसे आगे बढ़ाना है और उनके पास वो गती है, विराट पारी का आगाज धीमे करते हैं उसके बाद वो तेजी दिखाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि- विराट जानते हैं कि 50 ओवर के खेल में जोखिम उठाने की जरूरत नहीं है शुरूआत में, ऐसे में कोहली अपना गेम जानते हैं सही तरीके से और इसी की वजह से वो अपने पेस से खेल सकते हैं।
Virat Kohli को लेकर Irfan Pathan ने भी रखी अपनी बात
इसी वीडियो में Irfan Pathan ने भी Virat Kohli को लेकर अपनी बात रखते हुए, एक बड़ा बयान दिया। इरफान ने कहा कि-विराट एक Comfort जोन में आ जाते हैं, उन्हें पता है कि फील्डिंग को लेकर अलग पाबंदी रहती है और नियम अलग होने के साथ Power Play रहता है। आगे इरफान ने कहा कि-वनडे प्रारूप विराट का फेवरेट प्रारूप है साथ ही उनकी इस प्रारूप से काफी यादें जुड़ी हैं, विराट का बल्ला जिस तरह से चलता है वहां पर जो लाइन है वो लाइन से आप बाहर भी नहीं डाल सकते और उस लाइन को विराट अच्छा खेलते हैं। साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज ने दावा किया विराट वनडे में कमाल का प्रदर्शन करेंगे।
इस वीडियो में Virat Kohli को लेकर बात की गई है
Experts @IrfanPathan and #SunilGavaskar share insights on #ViratKohli’s passion for the ODI format ahead of #ChampionsTrophy25 🤩
Watch the full episode of Gameplan on Star Sports YT Channel.
📺 #ChampionsTrophyOnJioStar STARTS 19 FEB 202 pic.twitter.com/zhcOHBhEdh
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 14, 2025
हाल ही में कोहली का ये वीडियो हुआ था काफी वायरल
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
Champions Trophy में कब-कब होंगे टीम इंडिया के मैच?
*19 फरवरी से होगा पाकिस्तान में ICC Champions Trophy 2025 का आगाज।
*टीम इंडिया के सभी मैच होंगे दुबई में, भारत का पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को है।
*उसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा।
*वहीं टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का अपना तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी।